गुदौली हत्याकाण्ड: मृतक की बेटी को ढाढस बंधाने पहुंचे सांसद कौशल किशोर

Lucknow UP

राहुल तिवारी
लखनऊ। बंथरा के गुदौली गांव में बीती रात हुई दिल को दहला देने वाली घटना के बाद सांसद कौशल किशोर ग्रामीणों से मिलने गुदौली गांव पहुंचे, सांसद ने मृतक की बेटी से भी मुलाकात कर घटना पर शोक व्यक्त किया।

गौरतलब है कि बीती रात जमीनी विवाद के चलते एक युवक ने अपने बेटे के साथ मिलकर मां—बाप,भाई, भाभी, भतीजे व भतीजी की गड़ासे काट कर नृशंस हत्या कर दी थी और बाद में बंथरा थाने जाकर अपना आरोप स्वीकार करते हुए समर्पण कर दिया था। उक्त घटना पर बंथरा पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि उक्त परिवारिक विवाद का मामला थाने व पंचायत में भी गया था पर किसी ने भी इसे गंभीरता से लेना जरुरी नही समझा। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस इसमे हस्ताक्षेप कर देती तो शायद ये 6 जाने ना जातीं। शुक्रवार को घटना की खबर सुनकर सांसद कौशल किशोर गुदौली गांव पहुंचे और मृतक अमर सिंह की बेटी गुड्डी सिंह से मुलाकात की और उसे ढाढ़स भी बंधाया। गुड्डी सिंह ने भाजपा सांसद कौशल किशोर से अपने मां बाप भाई भौजाई की मौत का न्याय मांगा।

YouTube player

गुड्डी ने कहा कि हम न्याय चाहते हैं हम चाहते हैं हमारे भाई अजय को फांसी की सजा दी जाए और साथ ही इस हत्या की साज़िश रचने वाले उनके ससुराल पक्ष के सालों को भी सजा मिलनी चाहिए। सांसद कौशल किशोर ने मृतक की बेटी गुड्डी को अपना मोबाइल नंबर देते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। सांसद ने कहा अगर वकील की जरूरत पड़ी तो वो अपने स्तर से वकील भी खड़ा करायेगे साथ ही सांसद ने ग्रामीणों से भी ऐसे अपराधी व्यक्ति को जिसने अपने मां बाप को नहीं बख्शा ऐसे दरिंदो को गांव में न रहने दिया जाए। सांसद ने कहा अमर सिंह ने संघ से लेकर आज तक पार्टी की सेवा की है विषम से बिषम परिस्थिति में उन्होंने पार्टी का साथ नहीं छोड़ा उनकी संवेदनाएं उनके साथ है।

वहीं बंथरा पुलिस ने अमर सिंह की पुत्री को भैसाकुंड लखनऊ बुलवाकर सभी मृतक परिजनों का अन्तिम संस्कार करवाया। हालांकि बेटी गुड्डी की इच्छा थी उनके मां बाप की अंत्येष्टि गांव में ही की जाये लेकिन सोशल डिस्टेसिक को देखते हुए पुलिस ने बेटी व अन्य रिश्तेदारों को लखनऊ के भैसाकुंड बुलवाकर अन्तिम संस्कार करवाया।

बंथरा पुलिस की कार्यशैली के सवाल पर सांसद ने कहा कि अगर मामला पुलिस की जानकारी मे होने के बाद इस तरह की घटना हो गई तो पुलिस की सरासर नाकामी रही अगर पुलिस सजग रहती या पहले से कुछ कार्यवाही कर देती तो इतनी बड़ी घटना न होती। सांसद ने लोगों को भरोसा दिलाया कि अगर इसमे पुलिस की लापरवाही है तो इसके लिए वे स्वयं पुलिस के आलाधिकारियों को पत्र लिखकर जांच कराये जाने की मांग करेंगे।