नगर के आठों ज़ोन में निकाली गयीं भव्य जागरूकता रैलियां : इंद्रजीत सिंह

Lucknow

नगर निगम के नगर आयुक्त इंद्रजीत ने बताया कि लोक सभा निर्वाचन-2024 को 20 मई, 2024 को मतदान की तिथि निर्धारित है। इस निर्वाचन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा न्यूनतम 70 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जनपद लखनऊ के मतदाताओं को जागरुक किए जाने के लिए नगर निगम लखनऊ द्वारा विभिन्न गतिविधियां तथा चुनाव पाठशाला का आयोजन, स्थानीय सम्पर्क, फोरम एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी के क्रम में 13 अप्रैल को नगर निगम लखनऊ के समस्त जोनों के विभिन्न वार्डों में चुनाव पाठशाला/जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया जिनमें विभिन्न अधिकारियों द्वारा स्थलीय नागरिकों से सम्पर्क कर चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए जागरुक किया गया, मतदाताओं को बूथ की जानकारी दी गयी तथा मतदान की अपील करते हुए मतदान किए जाने हेतु शपथ दिलायी गयी।

उक्त के क्रम में ज़ोन 1 के 6 वार्डों में जोनल अधिकारी अमरजीत यादव, ज़ोन 2 के 11 वार्डों में जोनल अधिकारी दिव्यांशु पांडे, ज़ोन 3 के 5 वार्डों में जोनल अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री, ज़ोन 4 के 10 वार्डों में जोनल अधिकारी संजय यादव, ज़ोन 5 के 9 वार्डों में जोनल अधिकारी नंद किशोर, ज़ोन 6 के 5 वार्डों में जोनल अधिकारी मनोज यादव, ज़ोन 7 के 6 वार्डों में जोनल अधिकारी श्रीमती रश्मि भारती, ज़ोन 8 के 13 वार्डों में जोनल अधिकारी अजीत राय के निर्देशन में संबंधित नगर निगम के स्टाफ, बीएलओ एवं सुपरवाइजर की उपस्थिति में 500 से अधिक लोगों के साथ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।