सुरक्षा में चूक पर लोकसभा और राज्यसभा में बयान दे सरकार, चर्चा भी चाहते हैं विपक्षी दल

# ## National

(www.arya-tv.com) संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में सेंधमारी ने सबको चौंका दिया है। लोकसभा के साथ-साथ गृह मंत्रालय ने भी जांच बैठा दी है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने UAPA धारा के तहत मामला दर्ज किया है।

तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि विपक्षी दल इस मुद्दे पर चर्चा के लिए गुरुवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी नेता सुरक्षा उल्लंघन पर लोकसभा और राज्यसभा, दोनों में सरकार से बयान की मांग पर विचार कर रहे हैं। वे इस मुद्दे पर राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने की भी सोच रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद की सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा होगी। जरूरी सुधार भी किए जाएंगे।

संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर 2023 से शुरू हुआ था।सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही के साथ-साथ संसद से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए बने रहें एनबीटी ऑनलाइन के साथ।

संसद की सुरक्षा में चूक: राज्यसभा में कांग्रेस MP ने दिया नोटिस

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया। उन्‍होंने 13 दिसंबर को संसद में सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर चर्चा की मांग की।

सरकार तो मुंह बंद करके बैठी है… 22 साल पहले इससे भी भयंकर हादसा हुआ था और हमको कहा गया था कि ये नया सदन फुल प्रूफ सिक्योरिटी से लैस है… कल हमने क्या देखा… 2-4 लड़के अंदर घुस गए… महंगाई और बेरोजगारी के बारे में नारे लगाते हुए अंदर चले गए… यह ठीक नहीं है…

देश के युवाओं की दिशा बदल रही है, वो निराश हैं… इसके लिए सरकार जिम्मेदार है लेकिन सरकार सभी राज्यों में शपथ ग्रहण समारोह में व्यस्त है। देश की सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ है और यह कोई बर्दाश्त नहीं करेगा।
संजय राउत, शिवसेना (UBT) सांसद

संसद की सुरक्षा में चूक: कांग्रेस ने दिया नोटिस

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने “संसद में सुरक्षा के गंभीर उल्लंघन पर चर्चा के लिए कार्य निलंबन के लिए प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 267 के तहत एक नोटिस दिया है।

संसद की सुरक्षा में चूक: राज्‍यसभा में चर्चा की मांग

राज्यसभा सांसद डॉ. सैयद नासिर हुसैन ने संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग करते हुए नियम 267 के तहत बिजनेस सस्पेंशन नोटिस दिया।
09:18 AM, Dec 14 2023
लोकसभा में आज कौन-कौन से बिल होंगे पेश
भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, 2023
भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता, 2023
भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक, 2023
डाकघर विधेयक, 2023

किन धाराओं में दर्ज हुआ केस

दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 452 (अतिक्रमण), धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 186 (लोक सेवक के काम में बाधा पहुंचाना), 353 (हमला या आपराधिक बल) और यूएपीए की 16 और 18 धाराएं पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में दर्ज की गई हैं।

आगे की जांच के लिए मामला स्पेशल सेल को ट्रांसफर किया जा रहा है। 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और विक्की और उसकी पत्नी से पूछताछ की जा रही है।

सुरक्षा में चूक के मास्‍टरमाइंड ने NGO पार्टनर को भेजा था वीडियो

पुलिस सूत्रों का कहना है कि संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में फरार आरोपी ललित झा ने चारों आरोपियों द्वारा इस कृत्य को अंजाम देने के बाद घटना का एक वीडियो अपने एनजीओ पार्टनर को भेजा था।

संसद की सुरक्षा में चूक पर चर्चा का नोटिस

संसद का शीतकालीन सत्र: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया

राज्यसभा में UT सरकार (संशोधन) बिल पेश करेंगे शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज केंद्र शासित प्रदेश सरकार अधिनियम, 1963 में संशोधन करने के लिए केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 को राज्यसभा में पेश करेंगे। 12 दिसंबर को विधेयक लोकसभा द्वारा पारित किया गया था।

कश्‍मीर पर राज्‍यसभा में बिल

संसद का शीतकालीन सत्र: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राज्यसभा में जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 में संशोधन के लिए जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2023 विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे। यह बिल लोकसभा से 12 दिसंबर को पारित हो चुका है।

नए सिरे से संसद की सुरक्षा की समीक्षा होगी

संसद के अंदर सुरक्षा चूक के बाद अब पूरे परिसर में एंट्री को लेकर नई व्यवस्था हो सकती है। बुधवार को हुई घटना के बाद सभी दलों ने न सिर्फ इस घटना पर चिंता जताई बल्कि सुरक्षा में चूक से सीख लेते हुए तत्काल कदम उठाने की मांग की।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की तमाम दलों के फ्लोर लीडर्स के साथ बैठक हुई। इसमें सदस्यों की ओर से मुद्दा उठाए जाने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने कई कदम उठाने की जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष ने लोकसभा सेक्रेटरी जनरल से गृह सचिव को पत्र लिखकर पूरे संसद परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने और उसी अनुरूप कदम उठाने को कहा है।

साथ ही तत्काल प्रभाव से अगले आदेश में विजिटर पास पर रोक लगा दी गई। पहले से भी पास जारी हो चुके थे उसे निरस्त कर दिया गया।

संसद की बरसी थी, फिर वही मंजर याद आए

संसद परिसर में बुधवार को जहां सुरक्षा को लेकर अफरा-तफरी मची थी वहीं चंद घंटे पहले तमाम गणमान्य लोगों ने इसकी सुरक्षा करते हुए अपनी जान देने वाले शहीदों को याद किया था।

13 दिसंबर 2001 को आतंकवादी हमले की बरसी थी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत पक्ष-विपक्ष के तमाम नेताओं ने शहीदों को राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।

PM मोदी ने शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिजनों से भी मुलाकात की। ऐसे में दिन में जब संसद में सुरक्षा चूक की खबरें आईं तो सभी के जेहन में 22 साल बाद वही मंजर याद आ गए। सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए कि क्या कहीं उसी घटना से जुड़ा मामला है?

शुरू में किसी को अंदाजा नहीं था कि घटना कितनी गंभीर है। लेकिन कुछ देर में बात साफ होनी लगी। सुरक्षा में सेंध लगाने वाले पकड़े जा चुके थे। कोई आतंकी घटना नहीं थी, यह भी साफ हो चुकी थी।

तब जाकर लोगों ने कुछ राहत महसूस की। हालांकि, इस बीच सुरक्षा में चूक का बड़ा मसला तो सामने आ ही गया।

सदन में डराने वाला मंजर

सांसदों ने बताया कि सदन में घुसने वाले युवकों ने धुएं से भरा कनस्तर फेंका और ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगाए। बीएसपी सांसद मलूक नागर ने कहा कि उस समय सांस लेना मुश्किल हो रहा था।

सनसनी फैलाने की नीयत से किया गया: बिरला

लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने सदन को बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि जो धुआं सदन में फैलाया गया था, वह साधारण था। यह सनसनी फैलाने के लिए किया गया था और इसे लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। कुछ दिन पहले ही अलगाववादी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने संसद पर हमले की धमकी दी थी।

जहरीली गैस छोड़ देते तो…

लोकसभा की विजिटर गैलरी से आए दो युवक सांसदों की सीटों के ऊपर से कूदकर आगे जाने लगे। इस पर सांसदों ने उन्हें घेरकर पकड़ा। RLP सांसद हनुमान बेनीवाल ने चिंता जताते हुए कहा कि अगर ये जहरीली गैस छोड़ देते तो 50-100 की मौत हो जाती।

पुरानी संसद पर हमले की बरसी के दिन नई संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक
13 दिसंबर 2001 को पुरानी संसद पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर नई संसद की सुरक्षा में सेंध लगी।

लोकसभा में विजिटर्स गैलरी (दर्शक दीर्घा) में बैठे दो लोग अचानक सांसदों की कुर्सी पर कूद गए और जूते में छुपाई हुई स्मोक स्टिक से सदन के अंदर धुआं फैला दिया। घटना बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे हुई, जब शून्य काल खत्म हो रहा था और लंच ब्रेक होने वाला था।

उस समय लोकसभा में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू अपनी बात रख रहे थे। तभी एक युवक विजटर्स गैलरी से लटककर नीचे आया और सदन की बेंच पर कूदते हुए आगे बढ़ने लगा। इसी बीच उसने पीला धुआं फैलाया। तभी दूसरा भी कूदकर आ गया।

कुछ सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़ा और कुछ ने पिटाई भी की। इसके बाद उन्हें सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया। पूरे सदन में भगदड़ मच गई और कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए टाल दी गई। सांसदों ने सुरक्षा की इस चूक पर गंभीर चिंता जताई।