गोरखपुर की यातायात व्यवस्था अचानक हुई फेल, प्रशासन ने नया रुट किया लागू

Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर की यातायात व्यवस्था मंगलवार को अचानक फेल हो गई। जिसके तुरंत बाद नई व्यवस्था को लागू किया गया। सूत्रों के मुताबिक, नाला निर्माण होने का हवाला देते हुए आंबेडकर चौक की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहनों को रोक दिया गया। जिसकी वजह से लोग राहगीर परेशान हो गए। प्रशासन ने तुरंत नया रुट लागू कर दिया। शहर में आने से पहले इसे एक बार जानकर ही अंदर आए।

  1. शास्त्री चौक से अंबेडकर चौक की तरफ आने वाला यातायात प्रतिबंधित रहेगा, यह यातायात कचहरी चौक, तमकुही तिराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगा।
  2. अंबेडकर चौक से तमकुही की तरफ आने वाला यातायात प्रतिबंधित रहेगा, यह वाहन शास्त्री चौक व छात्रसंघ भवन की तरफ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगा।
  3. कैंट की तरफ से अंबेडकर चौक की तरफ आने वाला यातायात अंबेडकर चौराहों से शास्त्री चौक व छात्रसंघ भवन की तरफ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगा, तमकुही तिराहे की तरफ प्रतिबंधित रहेगें।
  4. रेलवे रोडवेज की तरफ से छात्रसंघ चौराहे की तरफ आने वाली रोडवेज बसें प्रतिबंधित रहेगीं, यह बसें विश्वविद्यालय चौराहे से मोहद्दीपुर चौराहे होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेगी।
  5. नौसड़ की तरफ से आने वाली रोडवेज की बसें पैडलेगंज से मोहद्दीपुर होते हुए अपने गंतव्य को जायेगी, छात्रसंघ की तरफ प्रतिबंधित रहेगी।
  6. इंद्राबाल बिहार की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन हरिओम नगर से आयकर भवन तिराहा, विश्वविद्यालय मेन गेट होते हुए अपने गंतव्य को जाएगे, बड़े वाहन तमकुही की तरफ प्रतिबंधितत रहेगे।