गोरखपुर स्कूल बस हादसा: अभी तो बस में चढ़ाकर गए थे, अब ये लाश हो गई… बच्ची को देखते ही दहाड़े मारकर रोए दादा

# ## National

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की स्कूल बस दुर्घटना ने दो परिवार की खुशियां छीन लीं। बच्ची की मौत के परिवार में मातम का माहौल है। बच्ची मौत की सूचना पर मॉर्चरी पहुंचे परिजनों का दर्द देखकर हर किसी की आखें नम हो गईं।

मृतक छात्रा साक्षी के दादा तो बच्ची की लाश देखते ही मूर्छित हो गए। उनकी दहाड़ सुनकर हर कोई गमगीन हो गया। साक्षी के 75 वर्षीय दादा की हालत खराब थी। वे कह रहे थे, पोती को सुबह ही तो लेकर स्टैंड पर गए थे।

हंसती- खेलती बस पर स्कूल के लिए गई थी। कुछ देर बाद ही उसकी लाश को गोद में लेना पड़ेगा। विधाता कैसे दिन दिखा रहा है। उनको इस प्रकार रोता देखकर मौजूद कोई भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे।

प्रतिभा के परिजनों को घटना की सूचना बाद में मिली। जब वे मॉर्चरी पहुंचे तो हर कोई बदहवास था। प्रतिभा की मां ने बेटी की लाश जैसे ही देखी, वह बेहोश हो गई। दरअसल, गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ढेबरा के पास स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

दुर्घटना में कुल 15 बच्चे घायल हुए। इसमें से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक दोनों बच्चियां हैं। एक 8 वर्षीय कक्षा तीन की छात्रा साक्षी विश्वकर्मा और दूसरी 13 वर्षीय कक्षा 7 की छात्रा प्रतिभा हैं। घायलों को गोरखपुर जिला अस्पताल भेजा गया है।

मामूली रूप से घायल कुछ बच्चों के परिजनों को उन्हें उनके गार्जियनों के सुपुर्द कर दिया गया है। दो गंभीर घायल बच्चों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

बस में सवार थे 44 बच्चे

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब 9 से 9:30 बजे के आसपास सिकरीगंज के यूएस सेंट्रल पब्लिक स्कूल की बस 44 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। दावा किया जा रहा है कि बस का ड्राइवर नशे में था। तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था।

इसी बीच सामने से आ रही एक डंपर गाड़ी को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पास ही गड्ढे में जा गिरी। इसके बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई। शोर सुन कर तत्काल मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला। इसकी सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दी गई।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से घायल बच्चों को पास ही स्थित सीएचसी पहुंचाया गया। दुर्घटना में कुल 15 बच्चे घायल हुए। इनमें से दो छात्राओं की मौत हो गई है।

एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह 9:00 से 9:30 बजे के बीच हुए ढेबरा गांव के पास बस हादसे में कुल 15 बच्चों के करीब घायल हो गए। कुछ बच्चों को मामूली चोट आई थी। उन्हें अभिभावकों के सुपुर्द किया गया।

गंभीर रूप से घायल कुछ बच्चों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में दो बच्चियों की मौत भी हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बस ड्राइवर मौके से फरार है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।