Gorakhnath Temple Attack: कोर्ट ने 16 अप्रैल तक बढ़ाई अहमद मुर्तजा अब्बासी की पुल‍िस कस्‍टडी

Gorakhpur Zone UP

(www.arya-tv.com) गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी की कस्‍टडी 16 अप्रैल तक के ल‍िए बढ़ा दी गई है। एटीएस की टीम पिछले एक सप्ताह से अहमद मुर्तजा अब्बासी को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। विवेचना स्थानांतरित होने के बाद पांच अप्रैल को ही आरोपित को लेकर टीम लखनऊ चली गई, जहां उससे पूछताछ हो रही है। उसे 11 अप्रैल को गोरखपुर में कोर्ट में पेश क‍िया गया जहां से उसे पुल‍िस कस्‍टडी में भेज द‍िया गया।

डाक्टर ने अधिकारियों को ईमेल भेज कहा उम्र ज्यादा, गोरखपुर में दर्ज हो बयान

अपनी उम्र 65 साल होने की जानकारी देते हुए डाक्टर खालिद अब्बासी लखनऊ की जगह गोरखपुर कार्यालय पर बयान दर्ज कराने शनिवार की रात में पहुंच गए, लेकिन उन्हें लौटा दिया गया। इसके बाद उन्होंने एटीएस के एडीजी व एसएसपी को ईमेल कर बताया कि उनकी उम्र 65 वर्ष है। कानून के मुताबिक वरिष्ठ नागरिक होने के नाते उनसे पूछताछ/बयान उसी जिले में दर्ज किया जाए। ई-मेल का जवाब न मिलने पर रविवार की शाम को वह दोबारा बयान दर्ज कराने दोबारा एटीएस के कार्यालय पहुंचे लेकिन उन्हें लौटा दिया गया।