Google Pixel 6 सीरीज की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लीक, 19 अक्टूबर को लॉन्च होगा फोन

# ## Technology

(www.arya-tv.com) दिग्गज टेक कंपनी Google ने हाल ही में अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन Google Pixel सीरीज की लॉन्चिंग का ऐलान किया है। Google Pixel सीरीज के स्मार्टफोन को 19 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही Google Pixel 6 सीरीज की कीमत का खुलासा हो गया है।

Google Pixel 6 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स

Google Pixel 6 स्मार्टफोन में एक 6.4 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसका मेन कैमरा 50MP का है। इसके अलावा एक 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। एंड्राइड सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों स्मार्टफोन Pixel 6 और Pixel 6 Pro में एक समान कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

डिवाइस को एक 50MP Samsung GN1 मेन कैमरा सेंसर सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही एक 12MP Sony IMX286 अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। Pro मॉडल में एक 48MP Sony IMX586 टेलिफोटो लेंस का सपोर्ट मिलेगा, जो 4x जूम सपोर्ट के साथ आएगा।

सेल्फी के लिए 8MP कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। Pro मॉडल में 12MP Sony IMX663 सेंसर मिल सकता है। Pro मॉडल के फ्रंट कैमरे में दो जूम लेवल 0.7x और 1x दिया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक प्राइमरी कैमरा 4K वीडियो सपोर्ट के साथ आएगा, जो 60fps वीडियो को सपोर्ट करेगा।

इसका मैक्सिमम जूम लेवल 7X होगा। Pixel 6 Pro का रेजॉल्यूशन 1,440×3,120 पिक्सल और रिफ्रेश्ड रेट 120Hz होगा। यह स्मार्टफोन एक Tensor चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही इसमें Mali-G78 GPU और 512GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। पावर बैकअप के लिए Google Pixel 6 सीरीज के स्मार्टफोन में 4,620mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए USB टाइप-सी चार्जिंग कनेक्टिविटी दी गई है।

संभावित कीमत

लीक रिपोर्ट के मुताबिक Pixel 6 के 8GB रैम सपोर्ट वाले स्मार्टफोन को 649 यूरो (करीब 56,100 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। फोन को 19 से 27 अक्टूबर के बीच प्री-बुक किया जा सकेगा। इस दौरान ग्राहक 24,200 रुपये वाले न्वाइज कैंसिलेशन हेडफोन को डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे।