गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को मिलेगा अटल का नाम, नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के गोमतीनगर में बन रहे विश्वस्तरीय स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में बुधवार को गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने और कई महापुरुषों की मूर्तियां लगाने का प्रस्ताव पास हुआ।

दरअसल, अटल बिहारी वाजपेयी का लखनऊ से गहरा नाता रहा है। वे लंबे समय तक शहर से सांसद रहे। उन्हें आधुनिक लखनऊ का सूत्रधार भी कहा जाता है। नगर निगम की कार्यकारिणी में इसके अलावा हुसैनगंज चौराहे का नाम महाराणा प्रताप और लालकुआं से नाका चौराहा फ्लाईओवर गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर करने के प्रस्तावों को मंजूरी मिली। राजाजीपुरम एफ ब्लॉक चौराहा प्रज्ञान चंद्रयान-3 के नाम पर होगा। यहां चंद्रयान मिशन में शामिल रहीं ऋतु करिधल का घर है।

बीच बैठक से चले गए जीएम जलकल

नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में बुधवार को कठौता में गंदगी, पेयजल और सीवर की समस्या पर घंटों हंगामा चला। इस हंगामे के बीच जीएम जलकल मनोज आर्या बैठक छोड़कर चले गए। इस पर उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया और नगर आयुक्त ने उन्हें तत्काल हटाने के लिए शासन को पत्र भी लिख दिया।

इसके साथ बैठक में तय हुआ कि नादरगंज शूटिंग रेंज का नाम बदलकर चंद्रशेखर आजाद शूटिंग रेंज किया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने के लिए शासन को 160 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा जाएगा। बैठक में चिनहट स्थित उत्तरधौना में कान्हा उपवन की तरह नई गोशाला के निर्माण पर भी सहमति बनी।

कार्यकारिणी की बैठक सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई। इस दौरान कई सदस्यों ने पेयजल और सीवर समस्या का मुद्दा उठाया और जीएम जलकल से जवाब मांगने लगे। इस बीच मेयर ने कठौता झील में गंदगी और टूटी दीवार पर जवाब मांगा। इस पर जीएम जलकल ने महज 20 दिन पहले तैनाती का हवाला देकर इसके लिए समय मांगा।

इन सभी मुद्दों पर काफी देर हंगामा होता रहा। आखिर में जीएम जलकल यह कहकर बैठक से चले गए कि पार्षद बेवजह परेशान कर रहे हैं। उनके इस रवैये पर सभी सदस्य धरने पर बैठ गए। इस पर उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया गया।

ऐसे बढ़ी नाराजगी

मनकामेश्वर वॉर्ड के पार्षद एवं कार्यकारिणी सदस्य रंजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने तीन दिन पहले पेयजल और सीवर समस्या पर जीएम जलकल मनोज आर्या को कॉल किया था। इस पर जीएम भड़क गए और कहा कि ज्यादा सींग न मारें, अपना काम देखें।

दो दिसंबर को मेयर सुषमा खर्कवाल ने बालागंज वॉटर वर्क्स का निरीक्षण किया था। उन्होंने गार्डों की तैनाती में अनियमितता पर जीएम जलकल को अजय सिक्यॉरिटी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन 15 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। इस पर भी मेयर ने नाराजगी जाहिर की।

सिक्यॉरिटी एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जीएम जलकल को 13 दिसंबर को पत्र लिखकर कारण पूछा था। इस पर जीएम ने जवाब दिया था कि यह मामला महत्वपूर्ण नहीं है। उन्होंने देरी के लिए हाल ही में हुई नियुक्ति और बैठकों का हवाला दिया था।

कई मुद्दे उठने के बाद जीएम ने कहा कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है। उन्हें ही काफी देर से टारगेट किया जा रहा है। जीएम जलकल के आधे-अधूरे जवाब पर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की और पूछा कि आप कार्यकारिणी और नगर निगम सदन के निर्णयों को नहीं मानते? इसका जीएम के पास जवाब नहीं था।

13 एकड़ बढ़ेगा शूटिंग रेंज का दायरा

बैठक में तय हुआ कि नादरगंज के हरियनखेड़ा शूटिंग रेंज का नाम चंद्रशेखर आजाद शूटिंग रेंज होगा। इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने के लिए शासन को 160 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा जाएगा। आसपास की 13 एकड़ जमीन लेकर दायरा भी बढ़ाया जाएगा।

3.2 करोड़ से बनेगी मनोरथा गौशाला

चिनहट स्थित उत्तरधौना में नई गोशाला बनाने का फैसला हुआ। इसका नाम मनोरथा गोशाला होगा। अयोध्या रोड से करीब दो किमी और आउटर रिंग रोड से एक किमी दूर 9.912 हेक्टेअर में बनने वाली गोशाला में 2000 गोवंश रखे जा सकेंगे।

फिलहाल कान्हा उपवन में 9225 गोवंश और इंदिरानगर के जरहरा में 200 बछिया हैं। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि नई गोशाला के लिए 3.263 करोड़ का डीपीआर बनाकर शासन को बजट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

शुरू होगा टाइल्स- ब्लॉक प्लांट

मोहनलालगंज में कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट रीसाइकिलिंग प्लांट स्थापित बनाया गया है। 200 टन क्षमता का यह प्लांट जल्द शुरू होगा। इस प्लांट में मकानों के मलबे से इंटरलॉकिंग टाइल्स और ब्लॉक्स बनाए जाएंगे।

बनेगा महिला शौचालय

नक्खास बाजार में अभी कोई महिला शौचालय नहीं है। ऐसे में महिलाओं को परेशानी होती है। इसको देखते हुए वहां पर एक महिला शौचालय बनाने का प्रस्ताव कार्यकारिणी से पास कर दिया गया है। शौचालय के लिए स्थानीय पार्षद ने कार्यकारिणी को पत्र लिखकर दिया था, जिसके बाद जनहित में यह फैसला किया गया है।

हस्तियों के सम्मान में नामकरण

शिया धर्मगुरु खतीबे अकबर मौलाना अतहर की याद में कश्मीरी मोहल्ला में उनके आवास के पास द्वार बनाया जाएगा। कार्यकारिणी ने लईक आगा के इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी।
राजाजीपुरम एफ ब्लॉक के चौराहे का नाम प्रज्ञान रोवर रखा जाएगा। यहां चंद्रयान-3 टीम में शामिल वैज्ञानिक रितु करिधाल का पुश्तैनी घर है।

मौलवीगंज में अमीनाबाद इंटर कॉलेज के पास छत्रपति शिवाजी की मूर्ति लगाई जाएगी।
अलीगंज के अल्कापुरी में डीपी श्रीवास्तव के मकान से सुलभ कार्यालय तक के मार्ग का नाम सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक के नाम पर होगा।महानगर में गोल मार्केट चौराहे पर स्वतंत्रता सेनानी कैप्टन राम सिंह ठाकुरी की मूर्ति लगाई जाएगी।
हुसैनगंज चौराहा अब महाराणा प्रताप मार्ग से जाना जाएगा।