यूपी में 25-26 दिसंबर छा सकता है कोहरा, न्यूनतम तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा

# ## National

(www.arya-tv.com) अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ठंड के ग्राफ (up weather update) में धीरे-धीरे इजाफा होता जा रहा है। शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र में अधिक ठंड महसूस हो रही है। गांवों में रात और तड़के सुबह के समय कड़ाके की ठंडक पड़ रही है।

वहीं, दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही साथ मौसम विभाग की मानें तो 21 दिसंबर से 26 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है। हालांकि इस अवधि में कहीं-कहीं हल्‍के से मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना जरूर जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इस दौरान पूर्वी यूपी में भी मौसम को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है। हालांकि इस अवधि में प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं हल्‍के से मध्यम कोहरा होने की संभावना है।

इस दौरान व‍िजिबिलिटी 200 मीटर से 999 मीटर तक है। इसी तरह 22, 23 और 24 दिसंबर को भी मौसम शुष्क रहने की उम्मीद जताई गई है। इस दौरान भी कोहरा मध्यम हो सकता है। यही स्थिति 25 और 26 दिसंबर को भी रहने वाली है।

उधर न्यूनतम तापमान की बात करें तो अभी तक न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही थी लेकिन 20 दिसंबर को मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार न्यूनतम तापमान में अब धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है। बरेली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है,

जबकि मुजफ्फरनगर में 5.2℃, मेरठ में 7.0℃, मुरादाबाद में 7.0℃, शाहजहांपुर में 6.4℃, नजीबाबाद में 6.8℃, अयोध्या में 6.0℃, कानपुर शहर में 7.0℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। इसके साथ ही गाजीपुर में 7.0℃, सुल्तानपुर में 8.2℃, बहराइच में 8.2℃, प्रयागराज में 9.0℃, गोरखपुर में 8.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है।