स्टेट बैंक के लॉकर से 20 तोला सोना गायब, बैंक कर्मियों ने की मामले को दबाने की कोशिश, पुलिस जांच में जुटी

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  पहले के ज़माने में लोग अपने पैसे और सोने चांदी के जेवरों को तिजोरियों में ,तहखाने में ,या फिर सूखे कुएं  में छुपाकर महफूज कर दिया करते थे. युग बदला और बैंक खुलने लगी ,कुछ सरकारी और कुछ अर्ध सरकारी बैंकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी होने लगे जिससे जनता अपने घन और दौलत के लिए इस बात पर संतुष्ट हो गई की इनका पैसा फिर से एक बार महफूर जगह पर रखा हुआ लेकिन  अब बैंक और उनके अंदर बने लॉकर भी सुरक्षित नहीं हैं कानपुर देहात में एक महिला खाताधारक के लॉकर से 20 तोले का सोने का सामान गायब हो गया और बैंक वालों को भनक ही नही लगी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं.

दरअसल कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में बने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा से एक खाताधारक के लॉकर में सेंध लग गई. रूरा क्षेत्र की रहने वाली 60 वर्षीय माया देवी ने एसबीआई में एक लॉकर की भी व्यवस्था आकार रखी थी जिसमे वो अपनी ज्वेलरी, और कुछ जरूरी दस्तावेज रखे हुए थी और ये लॉकर मायादेवी के ससुर ने खुलवाया था पिछले 35 सालों से ये अकाउंट संचालित हो रहा है जिसे माया देवी ही देखती थी, लेकिन तबियत खराब होने के चलते वो अपनी बेटी से इस बैंक के लॉकर का एग्रीमेंट रिन्यूअल करने आई थी लेकिन जैसे ही उन्होंने अपने लोकर को खोला तो उसमें रखी ज्वेलरी लोकर से गायब मिली जिसके बाद सबके होश फाख्ता हो गए.

लॉकर में रखा 20 तोला सोना गायब
बैंक के लॉकर में रखा सोना  और दस्तावेज भला बैंक के अंदर सुरक्षित रखा था फिर गायब कैसे हो गया लोकर से ज्वेलरी गायब होने से बैंक के कर्मचारियों सहित बैंक में मोजूद अन्य खाताधारक भी सख्ते में आ गए लेकिन बैंक मैनेजर ने मायादेवी और यू की बेटी को आश्वासन दिया की वो कल वापस आएं हम जांच कर के कुछ बताते हैं. महिला का आरोप है कि जब वे दूसरे दिन बैंक आईं तो मैनेजर ने उन्हें लॉकर नहीं देखने दिया. महिला का आरोप बैंककर्मी मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं.

इस घटना परेशान मायादेवी ने अपनी बेटी से पुलिस को सूचना देने की बात कही. महिला ने पुलिस को बताया कि लगभग 20 तोला सोने की ज्वेलरी लॉकर में रखी थी जो अब नहीं है. फिलहाल पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है. महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच जुट गई हैं. रूरा प्रभारी शिवनारायण सिंह ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी अकबरपुर तनु उपाध्याय भी इस मामले में जल्द जांच कर पीड़ित को राहत दिलाने की बात कह रहे हैं.