(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में ईद की खुशियां मातम में बदल गई हैं. ईद के दिन पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. अपनों के साथ ईद की खुशियां मनाने जा रहे चार मुस्लिम युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. दो अलग-अलग बाइक पर सवार होकर मुस्लिम युवक ईद का जश्न मनाने जा रहे थे. तभी दोनों बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए. तभी पीछे से आ डंपर ने दोनों बाइक सवारों को रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई. वहीं डंपर ने सड़क से गुजर रही महिला को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस केस दर्ज कार्रवाई कर रही है.
पीलीभीत में ईद के दिन हुए भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जामकर जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के प्रदर्शन की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासनिक अमला मौके पर दल-बल के साथ पहुंच गया. प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों के समाझाने का प्रयास किया. बताया गया कि डंपर की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई जिनमें एक महिला का नाम भी शामिल है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
सड़क हादसे में इनकी मौत
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, दरअसल थाना जहानाबाद एडोली निवासी उवैश पत्नी सागरा, आकिब पुत्र हसीम खान साहिब सहित अरबाज बाइक पर सवार होकर ईद की नमाज पढ़ कर वापस लौट रहे थे, उसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्पर ने बाइक सवार लोगो को रौंद डाला, सड़क हादसे में बाइक सवार एक महिला सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, मौके पर स्थानीय लोगो ने हाइवे जाम कर दिया, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मृतको के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना से ईद की खुशियां मातम में तब्दील हो गई.