SSP के ऑफिस पहुंची लड़की, बोली- मुझे इंसाफ चाहिए, समस्या पता चलते ही गुस्से में दिखे अफसर

Uncategorized

(www.arya-tv.com) यूपी के मेरठ में एक्स बॉयफ्रेंड की करतूत से परेशान एक लड़की एसएसपी ऑफिस गुहार लेकर पहुंची. पुलिस अधिकारियों के सामने लड़की ने अपने एक्स प्रेमी से सुरक्षा की मांग की है. युवती का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के दौरान कुछ अंतरंग वीडियो आरोपी ने बना लिए और अब उन्हें वायरल करने की धमकी देता है. साथ ही दूसरी जगह निकाह नहीं करने दे रहा है. निकाह से पहले ही उसने रिश्ता तुड़वा दिया और अब जान से मारने की धमकी दे रहा है. लड़की की समस्या सुनने के बाद अफसर काफी गुस्से में दिखे.

युवती अपने पिता के साथ एसएसपी ऑफिस में न्याय की गुहार लेकर पहुंची है. इस लड़की ने बताया कि वह किठौर क्षेत्र की रहने वाली है और पिछले 4 सालों से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन अब अनबन हो गई तो बॉयफ्रेंड एक्स हो गया. इसके बाद अब उसके परिजन दूसरी जगह उसकी शादी करना चाहते हैं. मगर निकाह से पहले ही एक्स बॉयफ्रेंड ने उसका रिश्ता तुड़वा दिया.लड़की का आरोप है कि दोस्ती के दौरान कुछ अंतरंग वीडियो आरोपी ने बना लिए और अब वह उन्हें वायरल करने की धमकी देता है. लड़की के पास कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी थे, जिसमें आरोपी धमकी देता हुआ सुनाई दे रहा है. पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पीड़ित लड़की ने कहा कि हम इंसाफ चाहते हैं और कुछ नहीं.

पीड़ित युवती के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक आदिब नाम का युवक है, जिसने मेरी बेटी का जीना तबाह कर दिया है. उन्होंने आगे बताया को परसों जब मैं अपनी बेटी को लेकर बाहर गया तो उसने मेरी गाड़ी का पीछा किया. इतना ही नहीं वह मेरी बेटी का वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है. जब मैंने अपनी बेटी की शादी का रिश्ता जहां तय किया वहां जाकर के भी उसने धमकी दी, जिसके चलते बेटी की शादी टूट गई. परेशान पिता भावुक होकर बोला कि मुझे वह युवक बहुत परेशान कर रहा है इंसाफ चाहिए.