मेरठ छावनी के अफसरों ने जनरल बिपिन रावत को कराया था कमांड कोर्स

Meerut Zone UP

(www.arya-tv.com) General Bipin Rawat सैन्य प्रशिक्षणों के दौरान तीन कोर्स में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के इंस्ट्रक्टर रहे मेरठ के कर्नल नरेंद्र सिंह सीडीएस रावत के निधन को अपनी व्यक्तिगत क्षति मानते हैं। वह वर्ष 1996 में सीनियर कमांड कोर्स के दौरान जनरल रावत (उस समय रावत मेजर थे) के इंस्ट्रक्टर रहे थे। उस कोर्स के बाद ही जनरल रावत ने अमेरिका में जनरल स्टाफ कोर्स पूरा किया था।

रि. कर्र्नल नरेंद्र सिंह ने बताया कि वह बेहतरीन प्रशिक्षु और क्लास में हमेशा सतर्क रहने वाले थे। नवाचारों को प्राथमिकता देते थे। उस कोर्स के बाद अपने बैच में जनरल रावत को ‘स्वार्ड आफ आनर’ मिला था। उनकी काबिलियत के कारण ही कश्मीर घाटी में उथल-पुथल के दौरान 15 कोर कमांडर बनने पर जनरल सैयद अता हसनैन जनरल बिपिन रावत को 19 इंफैंट्री डिवीजन को कमान करने के लिए साथ ले गए थे।

तीन जुलाई 2019 को किया था किताब का विमोचन

सेना प्रमुख बनने के बाद जनरल रावत मई 2019 में मेरठ छावनी स्थित पाइन डिवीजन में आए थे। कर्नल सिंह के अनुसार इसी कार्यक्रम में उनसे मेरठ में मुलाकात हुई थी। उस दौरान कर्नल नरेंद्र सिंह तृतीय राजपुताना रायफल्स के इतिहास पर किताब लिख रहे थे। उनकी किताब का विमोचन जनरल रावत ने दिल्ली में तीन जुलाई को किया था। ‘थर्ड बटालियन द राजपूताना रायफल्स-वफादार पल्टन’ किताब में कर्नल सिंह ने बटालियन के 200 वर्ष का इतिहास संजोया है। जनरल रावत ने सेना के अनुभवी लोगों द्वारा भारतीय सेना का गौरवपूर्ण इतिहास कलमबद्ध करने की तारीफ भी की थी।