बरेली(www.arya-tv.com) गांधी उद्यान के पास रूट डायवर्जन होने से रामपुर बाग में वाहनों का दबाव बढ़ गया है। कॉलोनी में वाहनों की आवाजाही बढ़ने से परेशान लोगों ने शनिवार को रामपुर बाग का एक गेट फिर बंद कर दिया है।
पिछले दिनों रामपुर बाग के गेट बंद होने को लेकर काफी विवाद मचा था। इसके बाद प्रशासन के दखल पर सारे गेट खुलवा दिए गए थे मगर इन दिनों सीवर लाइन की खोदाई के चलते गांधी उद्यान से सर्किट हाउस और चौकी चौराहे की ओर जाने वाला मार्ग बंद कर दिया गया है।
इस वजह से श्यामगंज की ओर से जाने वाला सारा ट्रैफिक रामपुर बाग से होकर चौकी चौराहा या सिविल लाइंस की ओर जा रहा है। तमाम वाहन गांधी उद्यान के पास जाकर रास्ता बंद होने के कारण पीछे लौटते हैं तो पहली गली से ही रामपुर बाग में घुस जाते हैं। ऐसे ही किसी वाहन ने शुक्रवार को रामपुर बाग की गली में खड़ी एक कार को क्षतिग्रस्त किया तो शनिवार को लोगों ने उस गली को बंद कर दिया।
सेतु निगम ने सेटेलाइट पुल का निर्माण काफी हद तक पूरा कर लिया है। अब यहां बिजली लाइन शिफ्ट होने का काम बाकी है। इसी बीच सेतु निगम ने पुल की साइड लाइन बनाने का काम शुरू कर दिया है। यातायात बाधित न हो, इसके लिए रात में एक लेन बंद करके सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है।