डॉक्टरों से ठगी का मास्टरमाइंड हुआ फरार, विकास दुबे से बना था कनेक्शन

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) मुंबई में एमबीबीएस डॉक्टरों से लाखों रुपये की ठगी करने का आरोपी मास्टरमाइंड बर्रा 4 निवासी पंकज दुबे फरार है। बर्रा पुलिस ने शनिवार रात उसके घर पर दबिश दी। परिजनों से पूछताछ की और लौट गई। मुंबई पुलिस ने कानपुर पुलिस से इस बारे में जानकारी साझा की है। पुलिस उसका इतिहास खंगाल रही है।

पता चला है कि वह माती कोर्ट में काम करता है। पंकज पर मुंबई के सायन थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि पंकज ने लोकमान्य तिलक मेडिकल कॉलेज के डिप्टी डीन डॉ. राकेश वर्मा के साथ मिलकर एमबीबीएस के डॉक्टरों से पीजी में एडमिशन कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की।

बर्रा इंस्पेक्टर हरमीत सिंह ने बताया कि जिस केस में पंकज वांछित है वो हैदराबाद के लालागुड़ा सिकंदराबाद निवासी डॉ. दीपक कुमार देवदानाम एडला ने दर्ज कराया है। एक दर्जन से अधिक डॉक्टरों ने इसमें बयान दर्ज कराए हैं।

बिकरू कांड की जांच के दौरान पंकज दुबे का भी नाम सामने आया था। बर्रा इंस्पेक्टर ने बताया कि पंकज संदिग्धों की सूची में शामिल था। आशंका थी कि बदमाशों को उसने कहीं न कही शरण दी। इस मामले की भी जांच जारी है।