गंगा विलास क्रूज पर आफत! कोलकाता-पटना के बीच अटकी रईसों की सवारी, काशी के लोग कर रहे इंतजार; जानें माजरा

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  देश के सबसे लग्‍जरी क्रूज में शुमार गंगा विलास के वाराणसी आगमन पर ग्रहण लग गया है. वाराणसी से पटना के बीच गंगा में वाटर लेवल कम होने के कारण नवंबर महीने में यह क्रूज वाराणसी नहीं आ सका है. गंगा विलास के अधिकारी की मानें तो 20 दिसंबर को फिर से यह क्रूज पर्यटकों को लेकर कोलकाता से चलेगा. हालांकि इसके वाराणसी आने की कोई संभावना नहीं है. जानकारी के मुताबिक, 6 जनवरी 202 तक यह क्रूज पटना पहुंचेगा और फिर वापस कोलकाता चला जाएगा.

अंतरा लग्‍जरी रिवर क्रूज के सीईओ और फाउंडर राज सिंह ने बताया कि नवंबर महीने में यह क्रूज पर्यटकों को लेकर कोलकाता से वाराणसी आने वाला था, लेकिन पटना से वाराणसी के बीच गंगा में वाटर लेवल कम होने के कारण ऐसा नहीं हो सका. साथ ही आगे भी इसके वाराणसी आने की संभावना नहीं है.

3 से 4 स्पॉट पर पानी कम
राज सिंह ने बताया कि वैसे तो इस लग्‍जरी क्रूज को चलने के लिए महज 1.5 मीटर गहरे पानी की जरूरत है, लेकिन वाराणसी से पटना के बीच 3 से 4 स्पॉट पर वाटर लेबल कम है. यह क्रूज गंगा में न फंसे इस बात को ध्‍यान में रखते हुए पर्यटकों को पटना में ही छोड़ दिया गया है. यह क्रूज फिलहाल पर्यटकों को पटना में छोड़ने के बाद वापस कोलकाता जा रहा है.

छपरा में पहले भी फंस चुका है क्रूज
बता दें कि इससे पहले 13 जनवरी 2023 को यह क्रूज वाराणसी से डिब्रूगढ़ के सफर के लिए चला था,लेकिन उस वक्त बिहार के छपरा के डोरीगंज इलाके में गंगा में पानी कम होने के कारण यह गंगा तट पर नहीं पहुंचा था. बहरहाल, 18 या 19 दिसंबर तक यह क्रूज कोलकाता पहुंच जाएगा. फिर यह क्रूज 20 दिसंबर को पर्यटकों को लेकर 6 जनवरी 2024 को पटना आएगा.