(www.arya-tv.com) बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की गदर2 का कमाल जारी है। फिल्म ने सभी ट्रेड पंडितों की भविष्यवाणियों को धता बताते हुए सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। खास बात तो ये है कि शेयर बाजार में भी इसका असर साफ देखने को मिल रहा है। बाजार में लिस्टिड पीवीआर आईनॉक्स के शेयरों में तेजी का माहौल लगातार बना हुआ है। भले ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 300 करोड़ रुपये के पार चली गई है, लेकिन पीवीआर आईनॉक्स ने इस फिल्म के आसरे एक हफ्ते में 1100 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।
मतलब साफ है कि गदर2 की सफलता में पीवीआर आईनॉक्स का शेयर भी आम निवेशकों के बीच सुपरहिट हो चुका है। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि जब कोई बड़ी फिल्म टिकट खिड़की पर सफल हो और उसके दम पर शेयर बाजार में थियेटर बिजनेस से जुड़े शेयर में जबरदस्त उछाल आ जाए।
एक हफ्ते में 7 फीसदी तक उछल गया शेयर
गदर 2 बीते शुक्रवार को यानी 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और उसी दिन से पीवीआर आईनॉक्स के शेयरों में तेजी का महौल बना हुआ है। जबकि एक दिन पहले कंपनी का शेयर 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 1631.15 रुपये पर बंद हुआ था। आज शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1744.20 रुपये के साथ दिन के हाई पर पहुंच गया। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों में करीब 7 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। सोमवार को आईनॉक्स के शेयरों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली थी। आज तक ऐसा कभी देखने को मिली थी।
आज कितनी देखने को मिल रही तेजी?
अगर बात आज की करें तो सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर पीवीआर आईनॉक्स के शेयरों में 0.36 फीसदी यानी 6.20 रुपये की तेजी के साथ 1722.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वैसे कंपनी का शेयर 1725 रुपये पर ओपन हुआ था और कारोबारी सत्र के दौरान 1.62 फीसदी की तेजी के साथ 1744.20 रुपये पर पहुंच गया। वैसे एक दिन पहले कंपनी के शेयर 1716.30 रुपये पर बंद हुआ है।
कर डाली 1100 करोड़ रुपये की कमाई
वहीं बात अगर कंपनी की कमाई की करें तो शेयर बाजार में पीवीआर आईनॉक्स के मार्केट कैप में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। बॉक्स ऑफिस में भले ही गदर2 ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की हो, लेकिन पीवीआर आईनॉक्स के मार्केट कैप में करीब 4 गुना कमाई कर डाली है। पिछले सप्ताह जब कंपनी का शेयर गिरावट के साथ 1631.15 रुपये पर बंद हुआ था तो मार्केट कैप 15,981.48 करोड़ रुपये था, जो आज बढ़कर 17,089.11 करोड़ रुपये पर आ गया। इसका मतलब है कि कंपनी ने गदर2 की सफलता के आसरे 1,107.62 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।