यूपी परीक्षा बोर्ड की तैयारियां:परीक्षा ड्यूटी में तैनात निरीक्षकों और परीक्षकों के अकाउंट में जाएगी धनराशि

# ## UP

(www.arya-tv.com) यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को नकलविहीन करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग तैयारियों में जुट गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षक, परीक्षकों और अन्य कर्मियों का वेतन ऑनलाइन अकाउंट में जाएगा।

अब परीक्षा में शिक्षकों की तैनाती शासन स्तर से की जाएगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आदेश जारी किए हैं। इसको ध्यान में रखते हुए 20 फरवरी तक सभी प्रधानाचार्य से शिक्षक-शिक्षिकाओं की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करने के दिशा निर्देश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र पांडे ने बताया कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को बेहतर और नकलविहीन करने के लिए शासन स्तर से लगातार रणनीति बनाई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए 133 परीक्षा केंद्र चयनित हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा में शिक्षा परिषद की तरफ से बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक,परीक्षकों और अन्य कर्मियों की ड्यूटी की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए उसको ऑनलाइन कर दिया है। परीक्षा में ड्यूटी के दौरान मिलने वाले भत्ते को भी शासन स्तर से सीधे खाते में भेजने की प्रक्रिया कर दी गई है।

अयोध्या जनपद में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र

अयोध्या मंडल के अयोध्या जनपद में 133, सुलतानपुर में 132, बाराबंकी में 123, अम्बेडकरनगर में 119 और अमेठी जिले में 91 परीक्षा केन्द्र बने हैं। अयोध्या जनपद में सबसे अधिक 133 और अमेठी जनपद में सबसे कम 91 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

3 लाख 86 हजार 436 छात्रछात्राएं देंगे परीक्षा

2023 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा के लिए अयोध्या जनपद में 83751, सुलतानपुर में 88024, बाराबंकी में 78938, अम्बेडकरनगर में 83971 व अमेठी में 51752 छात्र-छात्राएं व्यक्तिगत व संस्थागत के रूप में हाईस्कूल व इण्टर की परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।