ब्रिटेन के बाद इटली, फ्रांस, ग्रीस भी अनलॉक के रास्ते पर, अगले हफ्ते तक ज्यादातर पाबंदियां हट जाएंगी

International

(www.arya-tv.comदुनिया भर में कोरोना महामारी का एपिसेंटर या हॉटस्पॉट रहा यूरोप अब न्यू नॉर्मल की तरफ कदम बढ़ा रहा है, लेकिन सावधानी के साथ। इन देशों में जैसे-जैसे टीकाकरण रफ्तार पकड़ रहा है, वैसे-वैसे महामारी फैलने की रफ्तार भी धीमी होती जा रही है। कई देश घूमने-फिरने पर लागू प्रतिबंधों को हटा रहे हैंं। इनमें से ब्रिटेन तो ज्यादातर आबादी को टीकाकरण के बाद पूरी तरह अनलॉक की स्थिति में आ गया है। सरकार की योजना 17 मई से ब्रिटेन को पूरी तरह अनलॉक करने की है। हालांकि, नए वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है।

यूरोप की बात करें, तो 30 में से 20 देश अनलॉक हो रहे हैं। कुछ देशों में शर्तों के साथ विभिन्न गतिविधियां शुरू की गई हैं। कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेलने वाले इटली, स्पेन और फ्रांस में होटल, रेस्त्रां, पर्यटन स्थल और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है। एक हफ्ते में ज्यादातर देशों में प्रमुख गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद है।

जानिए, कहां क्या अनलॉक, कुछ देशों में अगले हफ्ते प्रतिबंध में ढील

ब्रिटेन: 17 मई से पूरी तरह अनलॉक की तैयारी

8 मार्च से धीरे-धीरे अनलॉक शुरू किया। टीकाकरण तेज हुआ, तो तेजी से प्रतिबंध हटा रहा। पब, बार खुले। 6 लोगों को साथ रहने की इजाजत। 17 मई से पूरा अनलॉक संभव।

इटली: रेस्त्रां, सिनेमा घर, पर्यटन स्थल खुले

इटली भी धीरे-धीरे अनलॉक हो रहा है। बीच, पर्यटन स्थल, रेस्त्रां खुल गए हैं। कुछ संग्रहालय और सिनेमा घर भी खुल गए हैं। 2 जून से और प्रतिबंध हटाए जाएंगे।

फ्रांस: 19 मई से रेस्त्रां भी खुल जाएंगे

देश में यात्रा की इजाजत। 19 मई से कर्फ्यू रात 7 की बजाय 9 बजे से लगेगा। रेस्त्रां ग्राहकों को खुले में बैठा सकेंगे। दुकानें और सांस्कृतिक संस्थान भी खुल सकेंगे।

स्पेन: प्रतिबंध हटाएं, पर शर्तों के साथ

ज्यादातर प्रतिबंध हटा दिए हैं, लेकिन शर्तें लागू हैं। कई प्रांत कर्फ्यू जारी रखना चाहते हैं। बाहर मास्क अनिवार्य है। यूरोप से आने वालों पर रोक नहीं। जोखिम वाले इलाकों से आने पर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी।