बंदियों को नशीला पदार्थ सप्लाई करने के मामले में चार पुलिसकर्मी हुए निलंबित

Meerut Zone

(www.arya-tv.com)  मेरठ में कचहरी स्थित सेशन हवालात में बंदियों को नशीला पदार्थ सप्लाई करने के मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। आरोप ये भी है कि जेल में बंद दोहरे हत्याकांड के आरोपी उस्मान गाजी को पेशी के दौरान स्पेशल सुविधा मिल रही थी। इस प्रकरण में भी सिपाहियों के खिलाफ जांच चल रही है।

कचहरी स्थित सदर और सेशन हवालात में बंदियों को पुलिसकर्मी चरस और गांजा सप्लाई कर रहे थे। इस मामले की शिकायत 15 दिन पहले एसएसपी को मिली। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जांच करा ली, जिसमें पुलिस कर्मियों के साथ नशीला पदार्थ सप्लाई करते दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ा। सीओ सिविल लाइन को प्रकरण की जांच सौंपी गई थी।

सीओ की जांच में नशीला पदार्थ सप्लाई करने के मामले में हेड कांस्टेबल उमेश कुमार, नवीन कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार व रोहित कुमार की भूमिका मिली। सीओ की रिपोर्ट पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शनिवार को चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।। पुलिसकर्मियों पर विभागीय जांच शुरू करा दी।

खरखोदा थानाक्षेत्र के काजीपुर में तीन साल पहले दो लोगों की गोली बरसा कर हत्या की गई थी। इसमें मुख्य आरोपी उस्मान गाजी है, जो अभी जेल में है। पुलिस की जांच में सामने आया कि दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी उस्मान गाजी को भी पुलिसकर्मी कचहरी में पेशी के दौरान स्पेशल सुविधाएं दिलाते थे। चर्चा यह भी कि दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस कस्टडी से भागने की फिराक में रहा।

15 दिन पहले कचहरी में पेशी के दौरान बंदियों को नशीला पदार्थ देने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए थे। दोनों आरोपियों की चारों पुलिस वालों से दोस्ती थी। नशीला पदार्थ कहां से आता था। अभी पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना कि अभी इस मामले में और भी खुलासे होंगे। इन चारों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी ही कचहरी में कैसे लगती थी। इसकी भी जांच हो रही है।