दो फरवरी को गोरखपुर आएंगे सीएम योगी, चार दिन की रहेगी यात्रा

# Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के तौर पर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। उन्होंने महानगर पदाधिकारियों तो शनिवार को पार्षदों के साथ आनलाइन बैठक कर उन्हें चुनावी जिम्मेदारी सौंपी। आनलाइन बैठकों का सिलसिला एक फरवरी तक चलता रहेगा। दो फरवरी से मुख्यमंत्री चार दिन की यात्रा पर गोरखपुर आएंगे।

इस दौरान वह समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ बैठक कर मतदान के लिए सहेजेंगे। चार को मुख्यमंत्री अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। भाजपा की महानगर टीम ने इसे लेकर कार्ययोजना तैयार कर ली है और उसकी जानकारी भी मुख्यमंत्री को दे दी है। हालांकि मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम की कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है।

भाजपा से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री दो फरवरी की शाम छह बजे गोरखपुर पहुंचेंगे और उसी दिन चुनावी तैयारियों को लेकर भाजपा के बूथ अध्यक्षों और महानगर टीम के साथ बैठक करेंगे। तीन फरवरी से शुरू होगा विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ बैठक का सिलसिला। इस क्रम में वह अधिवक्ताओं, शिक्षकों, चिकित्सकों, व्यापारियों, जागरूक मतदाताओं और बौद्धिक वर्ग के लोगों के साथ बैठक करेंगे।

यह बैठकें सरस्वती विद्या मंदिर, गोरखपुर क्लब, नेपाल क्लब, गोकुल अतिथि भवन और एमपी कालेज के बलरामपुर हाल में होंगी। जानकारी के मुताबिक बलरामपुर हाल में चिकित्सकों और गोकुल अतिथि भवन में व्यापारियों की बैठक तय है। सभी बैठकों में कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा।

पांच जनवरी को मुख्यमंत्री योगी की मोहद्दीपुर में गुरुद्वारे के पास एक चुनावी सम्मेलन करने की योजना है। सम्मेलन के बाद वह वहीं की एक गली में वोट के लिए जनसंपर्क करेंगे। इसके लिए गली का चयन किया जा रहा है। वहीं से वह लखनऊ जाने के लिए एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे।