कानपुर के महाराजपुर में गंगा नदी में नहा रहे चार बच्चे और दो युवक डूबे, तेज बहाव में तीन लापता

Kanpur Zone UP

(www.arya-tv.com) महाराजपुर के नागापुर के मजरा नयाखेड़ा में शनिवार सुबह गंगा नहाने गए दो युवक व एक किशोरी डूब गए, जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं उनके साथ डूब रहे तीन बच्चों को किसानों ने सकुशल बचा लिया है। नाव व जाल डालकर डूबे युवकों व किशोरी की तलाश की जा रही है लेकिन गहराई ज्यादा होने के चलते पता नहीं चल पा रहा है। महाराजपुर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचकर तलाश करा रहे हैं।

महाराजपुर में नागापुर के मजरा नयाखेड़ा में शनिवार सुबह गंगा नहाने गए दो युवक व एक किशोरी डूब गए, जबकि तीन अन्य को ग्रामीणों ने निकाल लिया। नयाखेड़ा निवासी रतीराम रैदास का 25 वर्षीय बेटा श्यामसुंदर, सीताराम रैदास का 26 वर्षीय बेटा दिनेश, जयकरन रैदास की 11 वर्षीय बेटी साक्षी, गांव के 15 वर्षीय कुमकुम, 10 वर्षीय अरविंद व 11 वर्षीय शिवा एक साथ शनिवार सुबह गंगा नहाने गए थे। इस दौरान गहराई में जाने से सभी डूबने लगे।