(www.arya-tv.com) बरेली में धार्मिक स्थल पर खुराफातियों द्वारा रंग फेंकने की घटना के बाद लोगों की भीड़ ने मॉब लिंचिंग का प्रयास किया। होली खेलकर घर लौट रहे दो युवकों को भीड़ ने खींचकर जहां उनकी लात घूसों से जोरदार पिटाई कर दी। वहीं युवकों ने किसी प्रकार से भीड़ से छूटकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद पुलिस ने जमा भीड़ पर लाठियां बरसाकर खदेड़ दिया। इस मामले में वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने अज्ञात लाेगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की मानें ताे वह जल्द दी आरोपितों की गिरफ्तारी भी करेगी।
होली चौराहा रोड़ पर हुआ प्रयास
दरअसल बहेड़ी के एक धर्म स्थल पर खुराफातियों ने रंग भरा गुब्बारा फेंक कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। जिस पर दूसरे समुदाय के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने हो गए थे। इस मामले मेें पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया था। लेकिन इस मामले के बाद भी भीड़ सड़कों पर जुटी रही। जिसके बाद भीड़ ने होली खेल कर दो युवकों को खींचकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
धार्मिक स्थल पर रंग फेंकनेे बाद सड़क पर जमा भीड़ ने युवकों की पिटाई की। जिसके बाद पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए नैनीताल रोड़ पर जमा भीड़ पर लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। वहीं इस मामले को लेकर तनाव बरकरार है। हांलाकि स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।