गैंगस्टर मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह सहित चार पर आरोपी हुए गिरफ्तार

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज(www.arya-tv.com) स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए ने शुक्रवार को जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह, आशुतोष सिंह, सुशील सिंह उर्फ डब्बू सिंह और पुनीत सिंह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोप तय कर दिया है।

स्पेशल कोर्ट के जज आलोक कुमार श्रीवास्तव ने एडीजीसी राजेश कुमार गुप्ता और विशेष लोक अभियोजक वीरेंद्र सिंह को सुनने के बाद आरोप तय किया।

प्रकरण जौनपुर जिले के केराकत थाने का है। पुलिस ने आपराधिक इतिहास के आधार पर धनंजय सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया था।

मामले की पत्रावली स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के लिए विचाराधीन है। शुक्रवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह सहित चारों अभियुक्तगण कोर्ट में उपस्थित हुए और कोर्ट ने चारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में आरोप तय कर दिया है।