बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के शॉपिंग कांप्लेक्स पर चली बुलडोजर, जानें क्या है पूरा मामला

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज(www.arya-tv.com) माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान केतहत शुक्रवार को फिर बड़ी कार्रवाई हुई। ज्ञानपुर केबाहुबली विधायक विजय मिश्रा केअल्लापुर स्थित पांच मंजिला शॉपिंग कॉम्पलेक्स को विकास प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर चलवाकर जमींदोज करा दिया। अफसरों का कहना है कि नियम विरुद्ध तरीकेसे निर्माण होने पर यह कार्रवाई की गई। इस दौरान तमाशबीनों का मजमा लगा रहा।

पीडीए की टीम दोपहर 12 बजे केकरीब जार्जटाउन केअल्लापुर में स्थित विधायक केशॉपिंग कॉम्पलेक्स के बाहर पहुंची। साथ में जार्जटाउन केअलावा अन्य कई थानों की फोर्स भी मौजूद थी। करीब आधे घंटे केबाद चार बुलडोजरों से शॉपिंग कॉम्पलेक्स केध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई। एक-एक करकेकॉम्पलेक्स की सभी दुकानों को तोड़ दिया गया और फिर भवन केनिचले तल में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई।

करीब छह घंटे की कार्रवाई केबाद आलीशान कॉम्पलेक्स पूरी तरह जमींदोज हो चुका था। विशेष कार्याधिकारी आलोक पांडेय ने बताया कि भवन का आवासीय नक्शा पास था लेकिन इसका व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा रहा था। पूर्व में जारी ध्वस्तीकरण आदेश केखिलाफ संबंधित पक्ष कोर्ट गया था जहां से छह हफ्ते में खुद ही अवैध भाग को ध्वस्त करने का आदेश मिला था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया जिस पर पीडीए को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करनी पड़ी।

पीडीए अफसरों ने बताया कि शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण करीब 350 वर्ग गज भूमि में किया गया था। जमीन की मालियत व निर्माण की लागत को जोड़ लें तो भवन की कीमत आठ करोड़ के आसपास होती है। भवन विधायक की पत्नी व उनकी सास के नाम पर था।