सर्व स्पर्शी और सर्वव्यापी बूथ समिति गठित करें: आनंद द्विवेदी

Lucknow

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने लखनऊ महानगर कार्यालय पर मण्डल अध्यक्षों और मंडल चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक की । महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि पूर्व की भांति इस बार भी नए संगठन में भी सभी जातियों और वर्गों के समायोजन का ध्यान रखना है और बूथ समिति को सर्व स्पर्शी और सर्वव्यापी बनाना है। महिलाओं और दलितों के समावेश का विशेष ध्यान रखना है । उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों, असहायों और हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता का विश्वास बढ़ा है बूथ को संगठन की रीढ़ बताते हुए सक्रिय बूथ अध्यक्ष बनाए जाने पर बल दिया। बूथ समिति एवं बूथ रजिस्टर बनाने का कार्य निर्धारित अवधि के अंतर्गत मंडल चुनाव अधिकारी की देखरेख में पूरा करना है ।

बूथ समिति सदस्यों में बूथ अध्यक्ष, व्हाट्सएप प्रमुख, लाभार्थी प्रमुख, मन की बात प्रमुख, बी एल ए, कार्यक्रम प्रमुख में मातृशक्ति को भी उपयुक्त प्रतिनिधित्व देना है । मंडल चुनाव अधिकारियों को बूथों पर जाकर भौतिक रूप से समितियों के गठन का सत्यापन करना है। सभी बूथों पर 6 दिसम्बर को डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में पश्चिम विधानसभा उपविजेता अंजनी श्रीवास्तव, मध्य विधान सभा उपविजेता रजनीश गुप्ता,मान सिंह, रमेश तूफानी, उपाध्यक्ष धनश्याम अग्रवाल, अशोक तिवारी, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, अभिषेक खरे, चेतन विष्ट, विनायक पाण्डेय मुख्य रूप से उपस्थित रहें।