आगरा में हाई अलर्ट:जामा मस्जिद पर फोर्स तैनात; संवदेनशील इलाकों में पुलिस ने किया पैदल मार्च

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  आगरा में मंगलवार छह दिसंबर पर सुबह से पुलिस-प्रशासन सतर्क है। किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सुबह से संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त कर रही है। शाही जामा मस्जिद पर भी पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शासन के आदेश का अनुपालन करने को कहा है। धारा 144 लागू है। किसी तरह का जमावड़ा न किया जाए। 40 लोगों को पहले ही नोटिस दिए जा चुके हैं।

मंगलवार सुबह से मंटोला, जामा मस्जिद सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस की मुस्तैदी है। सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने जामा मस्जिद के आसपास के इलाकों में गश्त किया। बड़ी संख्या में जामा मस्जिद पर पुलिस बल तैनात है। सादा वर्दी में खुफिया विभाग के लोगों को भी तैनात किया गया है।

सीओ ने बताया कि शांति समिति के साथ बैठक में बताया गया था कि शासन के आदेश का अनुपालन करने की जिम्मेदारी सभी की है। पूर्व में लोग सड़क पर नमाज अदा करते थे। जिस पर शासन ने आदेश जारी किया था। जिसमें कहा गया है कि नमाज मस्जिद में ही अदा की जाए। शांति समिति की बैठक में शामिल लोगों को समझाया कि बाबरी प्रकरण में न्यायालय का निर्णय पूर्व में आ चुका है। इसलिए किसी तरह की प्रतिक्रिया से बचें। यदि कोई शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करता है, उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

हिंदूवादियों को भी किया नजरबंद
पुलिस ने कई हिंदूवादी नेताओं को भी सुबह से घरों में नजरबंद कर दिया है। इससे पहले खुफिया विभाग के इनपुट पर 40 लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस चौकन्नी है।