7 से 11 दिसंबर तक चलेगा न्यूरोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया का 70वां अधिवेशन

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  न्यूरोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के 70वें अधिवेशन में देश- दुनिया के 1000 से ज्यादा न्यूरोसर्जन आगरा में एकत्रित होंगे। अधिवेशन में 435 से अधिक शोधपत्र पढ़े जाएंगे। स्ट्रोक/मस्तिष्क आघात/पक्षाघात/लकवा विषय पर एक जन जागरण गोष्ठी होगी, जिसमें शहर के आम नागरिक भाग लेंगे।

वरिष्ठ न्यूरोसर्जन और आयोजन अध्यक्ष डॉ. आरसी मिश्रा और आयोजन सचिव डॉ. अरविंद कुमार अग्रवाल ने बताया कि न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया का 70वां अधिवेशन एनएसआईकॉन-2022 आगरा के जेपी होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में 7 से 11 दिसंबर 2022 तक आयोजित होगा। अधिवेशन में देश-विदेश और सार्क देशों के प्रख्यात न्यूरोसर्जन्स और न्यूरोफिजीशियन भागीदारी कर रहे हैं।

जापान न्यूरोसर्जिकल सोसाइटी हमारी अतिथि सोसायटी है, जिसके सहयोग से एनएसआईकॉन-2022 एक बहुत विस्तृत और संरचित वैज्ञानिक कार्यक्रम की आयोजित कर रहा है। अतिथि सोसाइटी में डा. अक्यो मोरिता के नेतृत्व वाले छह वरिष्ठ जापानी विशेषज्ञों के दल के साथ ज्ञान और अनुभवों का आदान-प्रदान एक पुल और अवसर की तरह है।

इसके अतिरिक्त वार्षिक अधिवेशन में अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ न्यूरोलॉजिकल सर्जन्स के सचिव डॉ. अनिल नंदा (भारतीय मूल) आरजे गिंडे व्याख्यान के लिए चुने गए हैं। डॉ. बी रामा मूर्ति ओरेशन के लिए ब्रेन ट्यूमर के विश्वविख्यात फ्रांसीसी न्यूरोसर्जन डॉ. ह्यूजिस ड्युफाओ का चयन हुआ है। न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ अमेरिका के अध्यक्ष डॉ. इलाड इजरेल लिवि का ब्रेन हैमरेज पर अध्यक्षीय व्याख्यान देंगे।

एनएसआईकॉन-2022 ऐसे तो 7 दिसंबर को ही सीमित संख्या में कार्यशालाओं के साथ अधिवेशन शुरू हो जाएगा, लेकिन इसका विधिवत उद्घाटन 8 दिसंबर की शाम 6 बजे होगा। चार दिनों तक चलने वाले अधिवेशन का समापन 11 दिसंबर की दोपहर 11 बजे होगा। समापन के अवसर पर न्यूरोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. वरिंदर पाल सिंह जो मेदांता मेडिसिटी गुरुग्राम में डिपार्टमेंट ऑफ न्यूरोसर्जरी के डायरेक्टर भी हैं उपस्थित रहेंगे और अपना दायित्व आगामी अध्यक्ष जबलपुर के डॉ. वाईआर यादव को सौंपेूगे। डॉ. आरसी मिश्रा और डॉ. अरविंद अग्रवाल के साथ ही इस अवसर पर डॉ. मृदुल शर्मा, डॉ. आलोक अग्रवाल, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. गौरव धाकरे, डॉ. मयंक बंसल, डॉ. नीरज बसंतानी, डॉ. मयंक अग्रवाल, डा. विजयवीर मौजूद थे।

आम नागरिक जन जागरण गोष्ठी
आयोजन सचिव डॉ. अरविंद कुमार अग्रवाल ने बताया कि 7 दिसंबर को न्यूरोलॉजिकल सोसायटी ऑफ आगरा के तत्वावधान में फतेहाबाद रोड स्थित अमर होटल के सभागार में सांय 4.30 से 6.00 बजे तक स्ट्रोक जिसे मस्तिष्क आघात/पक्षाघात/लकवा भी कहा जाता है, विषयक जन जागरण गोष्ठी रखी गई है। विशेषज्ञ चिकित्सक नागरिकों को मस्तिष्क आघात के बचाव और उपचार संबंधी उपयुक्त जानकारी और प्रश्न पूछने का अवसर प्रदान करेंगे।

अतीत से भविष्य तक उत्कृष्टता की यात्रा: डाॅ. आरसी मिश्रा
आयोजन अध्यक्ष डॉ आरसी मिश्रा ने बताया कि कोविड महामारी पिछले दो वर्षों में इस वार्षिक अधिवेशन को भौतिक रूप से रद्द करने का कारण बनी। यह अधिवेशन हमें न केवल हमारे शैक्षणिक हितों, विचारों और नवाचारों को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है, बल्कि हमें एक-दूसरे के साथ घुलने-मिलने, पुराने मित्रों के साथ संबंधों को पुनर्जीवित करने और नए संबंध बनाने का अवसर भी प्रदान करता है। एनएसआईसीओएन-2022 की थीम इस बार अतीत से भविष्य तक उत्कृष्टता की यात्रा रखी गई है। यह बड़े पैमाने पर मानव जाति के लिए कल्याण के लिए तंत्रिका विज्ञान के क्षेत्र में और अधिक शोधन एवं ज्ञान के आदान-प्रदान करने के लिए प्रयासों और मानव उत्कृष्टता का जीवंत प्रमाण है।