कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत पेश, दो विधायक सदन के गैरहाजिर

# ## National

कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत पेश किया गया है। कांग्रेस के दो विधायक सदन से गैरहाजिर हैं।

येदियुरप्पा ने कहा कि कोई शक नहीं है कि सरकार गिरेगी। हमें 101 प्रतिशत विश्वास है कि हमें विश्वास मत मिलेगा। वो 100 से कम हैं और हमारी संख्या 105 है।

कुमारस्वामी ने कहा कि विपक्ष के नेता हड़बड़ी में क्यों हैं। वो आज ही बहस पूरी करने पर क्यों तुले हुए हैं।

कर्नाटक में कुल 224 सीटे हैं। बहुमत के लिए 113 विधायकों की जरूरत है। कांग्रेस प्लस के पास 101 सीटे हैं वहीं बीजेपी के पास 105 और 2 निर्दलियों का साथ मिलाकर कुल 107 विधायक हैंं।

कुमार स्वामी सरकार के आखिर पल चल रहे हैं। बागी विधायक कुमारस्वामी का खेल बिगाड़ देंगे।

बीजेपी का बार बार कहना था कि कुमार स्वामी के पास जब बहुमत नहीं है तो वह इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे हैं ।