बीते 24 घंटे से हुई बरसात से तीन डिग्री गिरा तापमान; दैवीय आपदा में चार जिलों में पांच की गई जा

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत कई जिलों में बीते सोमवार से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते अधिकतम तापमान में भी 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। बीते कई दिनों से गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक कई जिलों में बरसात जारी रहेगी। हालांकि पिछले 24 घंटों में दैवीय आपदा की वजह से पांच लोगों की मौत हुई हैं।

वहीं राजधानी लखनऊ की सड़कों पर बरसात होने से जलभराव हो गया। जिससे लोगों के आवागमन में काफी दिक्कतें हुई। लखनऊ नगर निगम कंट्रोल रूम में करीब 60 से ज्यादा इलाकों से पानी भरने की निकासी के लिए लोगों ने सूचनाएं दर्ज कराई है। लखनऊ की सड़कों पर बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से वीवीआईपी इलाकों में पानी भर गया।

हजरत गंज के सिविल हॉस्पिटल के सामने जल भराव हो गया। वहीं विभूति खंड कोतवाली में पानी भरने से पुलिसकर्मियों के आने-जाने में दिक्कत हो रही है। विराट खंड में जलभराव होने से लोगों के घरों में पानी घुस गया है। जिससे घर में रह रहे लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। गोमती नगर के विभव खंड में जलभराव होने से पूरा रास्ता बंद हो गया है। नगर निगम की टीमें जल निकासी के लिए सुबह से ही लगी हुई है।

इन जिलों में आज होंगी बरसात, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि,यूपी के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी गई है। जिसमें प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, भदोही, चंदौली, वाराणसी, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर और आसपास के जिलों में गुरुवार को अगले 2 से 3 घंटों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।