सीएम के खिलाफ टिप्पणी पर कार्रवाई:सपा के पूर्व महानगर सचिव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

UP

(www.arya-tv.com)समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर महासचिव लालू यादव को देर रात कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे धारा 151 के तहत गुरुवार सुबह अस्थाई जेल ( चांदमारी) भेज दिया। इसी मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जेल (चांदमारी) पहुंचे थे जहां उनको मिलने से रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि हिन्दू युवा वाहिनी की ओर से 21 सितंबर को कोतवाली में सपा नेता के खिलाफ शिकायत की गई थी। हालांकि, पकड़े जाने से पहले लालू यादव का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि ऐसे केस बहुत दर्ज हुए हैं। हम इससे डरने वाले नहीं हैं।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पांडेय ने बताया कि शांतिभंग के आरोप में लालू यादव को सुबह जेल भेजा गया है। 21 सितंबर को सीएम के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने को लेकर भी 159, 500 और 504 आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज है।

बेटे समन यादव ने बताया कि 21 तारीख को तहसील पर कार्यक्रम था। पिताजी ने कुछ बयान सीएम को लेकर दिया था। इसी बात से जिला प्रशासन नाराज हो गया था। बेरोजगारी, महंगाई, अपराध के मुद्दे पर जिले में उन्होंने मजबूती से आवाज बुलंद किया। कल रात बगल के मकान से पुलिस घर के अंदर आ गई। वो खुद गिरफ्तारी को नीचे जा रहे थे।