- बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में हुआ पांच दिवसीय इन्टर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट-2024 का उद्घाटन
(www.arya-tv.com)बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 7 मार्च को पांच दिवसीय इन्टर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट-2024 का उद्घाटन हुआ। इसके अंतर्गत 8 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जायेगा। इन्टर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट में लगभग 25 विभिन्न विश्वविद्यालयों/विद्यालयों से आकर 64 टीमों ने भाग लिया है। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में बॉस्केटबॉल को नेट में डालकर किया।
इस अवसर पर मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा जहां पर खेल-कूद होता हैं वहां पर चिकित्सालय कम होते है। इसके साथ उन्होंने विद्यार्थियों को खेल-कूद में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने भाग लेने वाली टीमों को खेल में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने और अपनी टीम को विजयी बनाने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस खेल में पहला बॉस्केटबॉल मैच बीबीएयू टीम और उत्तरांचल विश्वविद्यालय टीम के बीच आयोजित हुआ जिसमें बीबीएयू टीम ने उत्तरांचल विश्वविद्यालय टीम कोे बॉस्केटबॉल मैच में 29-18 के अंतर से पराजित किया। प्रो.संजय कुमार प्रॉक्टर, प्रो.बी.एस.भदौरिया, प्रो.एम.पी.सिंह, प्रो.शरद सोनकर, कैप्टन डॉ. राजश्री, डॉ.मनोज कुमार डडवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिक्षकगण, गैर-शैक्षणिक गण एवं भाग लेने वाले प्रतिभागी एवं विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।