(www.arya-tv.com) सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ एक बार फिर दस्तक देने जा रहा है। इस बार ‘दिल, दिमाग और दम’ का खेल होगा। इस सीजन में कौन-कौन सी हस्तियां आ रही हैं, ये शो कब शुरू होगा, ग्रैंड प्रीमियर किस दिन होगा, कितने बजे शो टेलिकास्ट होगा… अगर ऐसे ही कई सवाल आपके मन में कौंध रहे हैं तो यहां आपको सारा जवाब मिलेगा।
Bigg Boss 17 फर्स्ट डे फर्स्ट शो को आप 15 अक्टूबर (रविवार) रात 9 बजे देख सकते हैं। यानी आज से ठीक 17 दिन बाद आप इस सीजन का पहला धमाका आपके टीवी चैनल पर होगा।
‘बिग बॉस 17’ की टाइमिंग
आप इस शो को 15 अक्टूबर को तो रात 9 बजे देखेंगे। लेकिन सोमवार से शुक्रवार ये रात को 9 बजे टीवी पर टेलिकास्ट होगा। इसके अलावा शनिवार और रविवार को वीकेंड का वार रात 10 बजे शुरू होगा।
कहां देख सकते हैं शो
हमेशा की तरह इस बार भी ये शो कलर्स चैनल पर ही आएगा। इसके अलावा ओटीटी की बात करें तो ये पहले वूट पर स्ट्रीम होता था, लेकिन अब ये जियो सिनेमा एप पर आएगा।
मालूम हो कि ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ को भी जियो सिनेमा एप पर ही स्ट्रीम किया गया था। इस सीजन के विनर एल्विश यादव हैं।
‘बिग बॉस 17’ के कंटेस्टेंट्स
इस सीजन में रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 17’ के मेकर्स ने कंवर ढिल्लों और एलिशा खुशी को अप्रोच किया है। दोनों ने ‘पांड्या स्टोर’ में काम किया है।
‘उडारिया’ सीरियल की एक्ट्रेस ईशा मालवीय, ‘राधाकृष्ण’ में देवी राधा बनीं मल्लिका सिंह, ‘मैत्री’ वाली समर्थ जुरेल, फेमस टीवी एक्ट्रेस संगीता घोष, पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और उनके पति सचिन, गुम है
किसी के प्यार में’ शो वाले ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट, ‘उडारिया’ की ट्विंकल अरोड़ा, यूट्यूबर हर्ष बेनिवाल और सौरव जोशी नजर आ सकते हैं।