ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स रैंकिंग में भारत की 40वीं रैंक बरकरार

Business

(www.arya-tv.com) जिनेवा आधारित विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत ने ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) 2023 रैंकिंग में 132 अर्थव्यवस्थाओं में से अपनी 40वीं रैंक बरकरार रखी है।

सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि भारत पिछले कई वर्षों से जीआईआई में तेजी से आगे बढ़ रहा है। 2015 में 81वें स्थान से इस साल 40वें स्थान पर आ गया है।

इसमें कहा गया है कि जीआईआई रैंकिंग में लगातार सुधार विशाल ज्ञान पूंजी, जीवंत स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र और सार्वजनिक और निजी अनुसंधान संगठनों द्वारा किए गए अद्भुत काम के कारण है।

बयान के अनुसार, जीआईआई दुनियाभर की सरकारों के लिए अपने संबंधित देशों में नवाचार के नेतृत्व वाले सामाजिक और आर्थिक परिवर्तनों का आकलन करने के लिए एक विश्वसनीय उपकरण है।

इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि पिछले कुछ वर्षों में, जीआईआई ने खुद को विभिन्न सरकारों के लिए एक नीति उपकरण के रूप में स्थापित किया है और उन्हें मौजूदा यथास्थिति पर विचार करने में मदद की है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष बेंगलुरु में भी भारत की रैंक का जिक्र किया था। उन्होंने एक टेक समिट का उद्धाटन करते हुए कहा था कि ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 2022 में भारत 40 वें स्थान पर पहुंच गया है। 2015 में यह 81 वें स्थान पर था। यह कामयाबी भारतीय प्रतिभा के दम पर मिली है।

उन्होंने कहा था कि बेंगलुरु भारत के इनोवेशन इंडेक्स में नंबर 1 है और देश में यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की संख्या दोगुनी हो गई है। यह भारतीय प्रतिभा के दम पर संभव हो सका है।