रेलवे का विशेष अभियान:बिना टिकट यात्रा करने वालों से वसूला गया जुर्माना

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल ने चार दिन का विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान में मंडल के अलग अलग रेलवे स्टेशनों पर विशेष टीम द्वारा बिना टिकट यात्रा करने वालों पर भी कार्रवाई की गई। साथ ही स्टेशनों पर सामान बेचने वालों को सख्त निर्देश देते हुए मास्क लगाने के भी निर्देश दिए गए। अव्यवस्था को लेकर कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई।

13 अप्रैल तक विशेष अभियान

पूर्वोत्तर रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि ईएनएचएम. विभाग द्वारा मंडल के राष्ट्रीय हरित अधिकरण के तहत 10 रेलवे स्टेशनों पर अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 10 से 13 अप्रैल, 2023 तक चलाया जाएगा। इसमें विशेष ‘‘स्वच्छता अभियान‘‘ चलाकर स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वाले यात्रियों को जागरुक करने के साथ-साथ जुर्माना लगाया जा रहा है।

ट्रेनों में भी विशेष दस्ता

काठगोदाम रेलवे स्टेशन, हल्द्वानी रेलवे स्टेशन, काशीपुर रेलवे स्टेशन, पीलीभीत रेलवे स्टेशन, फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन, बरेली में अलग अलग यात्रियों से भी जुर्माना वसूला गया है। 15 यात्री ऐसे मिले जिन्होंने गंदगी करी,उनसे खुद से कूड़ा हटवाया गया।

प्लेटफार्म के वेंडरो एवं रेल यात्रियों को गंदगी नही करने, कूड़ेदानों का सही से इस्तमाल करने, रेलवे स्टेशनों को स्वच्छ बनाये रखने में अपना योगदान देने के लिए जागरुक किया गया। अभियान में मंडल के अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, ट्रेन टिकट निरीक्षकों एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवान अलग अलग टीमों में शामिल हैं।