फाइनली किंग इज बैक! Yezdi ने लॉन्च की अपनी 3 धांसू मोटरसाइकिलें, जानें क्या है कीमत

# ## Technology

(www.arya-tv.com) Yezdi लवर्स के लिए खुशखबरी है। भारतीय बाजार में आज यानी 13 जनवरी को येज्दी ने अपनी 3 धांसू मोटरसाइकिल को उतारा है, जिसमें येज्दी एडवेंचर, येज्दी स्क्रैम्बलर और येज्दी रोडस्टर नाम शामिल हैं। इस खबर के माध्यम में से आपको बताने जा रहे हैं Yezdi की इन तीनों मोटरसाइकिलों के खासियत के बारे में, जो 26 साल बाद दोबारा देश में लौटी है। आइये जानते हैं इस मोटरसाइकिल की कीमत से लेकर सारे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में..

बुकिंग शुरू

Yezdi मोटरसाइकिलों की नई रेंज क्लासिक लीजेंड्स के डीलरशिप नेटवर्क पर उपलब्ध होगी, जो भारत में जावा मोटरसाइकिलों को पहले से ही रिटेल करता है। यदि ग्राहक टेस्ट राइड, बुकिंग और डिलीवरी के लिए अतिरिक्त जानकारी चाहतें हैं, तो वह ऑनलाइन वेबसाइइट www.yezdi.com पर जा सकते हैं। वहीं अपने पसंदीदा Yezdi मॉडल को केवल 5,000 रुपये की बुकिंग राशि के साथ ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

वेरिएंट एंड फीचर्स

Yezdi Roadster, Yezdi Adventure,Yezdi Scrambler को कलर के हिसाब से कई वेरिएंट में पेश किया गया है, जहां मॉडल के अनुसार सभी की कीमतों विभिन्नताएं देखने को मिल सकती है। Yezdi की तीनों बाइक्स में कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। यहां तक की इस मोटरसाइकिल में ऐप के जरिए आप कई अन्य सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं- जिसमें नेविगेशन चेक करना, बाइक को ट्रैक करना, बाइक की स्पीड रिकॉर्ड करना, इंजन की आरपीएम की जानकारी, फोन कॉल्स आदि शामिल हैं।

मोड

तीनों मॉडल्स की मोटरसाइकिलें 3 मोड के साथ आता है, जिसमें रोड, ऑफ-रोड और रेन मोड शामिल है। एडवेंचर में बैठने के साथ-साथ ‘स्टैंडिंग ऑन द पेग्स’ राइडिंग पॉश्चर के लिए अपनी तरह का पहला टिल्ट-एडजस्ट डिस्प्ले मिलता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, शक्तिशाली एलईडी हेडलैंप, टेल लैंप, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर्स, क्लियर लेंस + स्क्रैम्बलर,एलईडी टाइप चार्जिंग प्वाइंट भी मिलता है।

व्हील

Yezdi Adventure-फ्रंट व्हील ट्रेवल- 200 एमएम, रियर व्हील ट्रेवल-180एमएम, ग्राउंड क्लियरेंस- 220 एमएम

Yezdi Scrambler-फ्रंट व्हील ट्रेवल-150 एमएम, रियर व्हील ट्रेवल-130एमएम, ग्राउंड क्लियरेंस-200एमएम

Yezdi Roadster- फ्रंट व्हील ट्रेवल- 135 एमएम, रियर व्हील ट्रेवल-100 एमएम, ग्राउंड क्लियरेंस- 175 एमएम

ब्रेकिंग सिस्टम

बेक्रिंग सिस्टम की बात करें तो, फ्रंट डिस्क- 320 एमएम, रियर डिस्क- 240 एमएम से लैस है। इसमें कॉन्टिनेंटल द्वारा ड्यूल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है।

 कीमत-

येज्दी की न्यू लॉन्चिंग बाइक्स में Roadster की कीमत सबसे सस्ती है। इसको घर ले जाने के लिए आपको वेरिएंट अनुसार 1.98 लाख रुपये से लेकर 2.06 लाख रुपये (एक्स -शोरूम) तक की कीमत चुकानी पड़ेगी, वहीं Scrambler की कीमत 2.05 लाख रुपये से लेकर 2.11 लाख (एक्स -शोरूम) के बीच है। इसमें सबसे महंगी है Yezdi Adventure बाइक, जिसकी कीमत 2.10 लाख से लेकर 2.19 लाख रुपये (एक्स -शोरूम) तक है।