इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट चंडीगढ़ में जारी हुई जेई भर्ती की अंतिम सूची

# Education

(www.arya-tv.com) अब शहर के सिविल वर्क ज्यादा समय तक लंबित नहीं रहेंगे। फाइलों को गति मिलेगी तो ग्राउंड लेवल पर भी मॉनीटरिंग और ऑपरेशन तेजी से होगा। प्रशासन के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट को 42 नए जूनियर इंजीनियर मिल गए हैं। वीरवार को सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर कंस्ट्रक्शन ने जेई के 42 पदों की भर्ती के लिए फाइनल लिस्ट जारी कर दी। अब इन्हें ज्वाइनिंग के लिए बुलाया जाएगा।

इनके ज्वाइन करने के बाद इंजीनियरिंग की सिविल विंग में स्टाफ की दिक्कत नहीं रहेगी। यह किल्लत खत्म हो जाएगी। साथ ही शहर के कार्यों को भी गति मिलेगी। कुछ महीने पहले ही डिपार्टमेंट ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। अब मेरिट लिस्ट के आधार पर फाइनल लिस्ट जारी की गई है। यूटी प्रशासन की वेबसाइट chandigarh.jov.in पर फाइनल लिस्ट अपलोड की गई है, जिससे कैंडीडेट्स को इसकी जानकारी मिल सके। अब प्रशासन इन्हें अक्टूबर में ज्वाइनिंग भी देने की तैयारी कर रहा है।

कमीशन के प्रेसिडेंट और मेंबर के लिए करें आवेदन

होम डिपार्टमेंट की फूड एंड सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स एंड लीगल मेट्रोलॉजी ब्रांच ने डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर रिड्रेसल कमीशन-1, 2 के प्रेसिडेंट और स्टेट कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल कमीशन के मेंबर की भर्ती के लिए एप्लीकेशन मांगी हैं। यह नियुक्ति चार साल के लिए होगी या 65 वर्ष की आयु तक इस पद पर रह सकेंगे। प्रेसिडेंट को ऑफिस ज्वाइन करने से पहले अपनी संपत्ती, देनदारी और अन्य चीजें घोषित करनी होंगी। इच्छुक आवेदक यूटी सेक्रेटेरिएट स्थित कंज्यूमर अफेयर्स के ज्वाइंट सेक्रेटरी ऑफिस में 13 अक्टूबर शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं।