- सकलडीहा पीजी कॉलेज में फाइलेरिया मुक्ति अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया
सकलडीहा पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना, पीसीआई इंडिया एवम चंदौली स्वास्थ्य टीम के तत्वाधान में फाइलेरिया मुक्ति अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र छात्राओं को वीडियो के माध्यम से जागरूक किया गया। उसके साथ ही पीसीआई इंडिया के जिला कोऑर्डिनेटर गुलशन आरा ने विस्तार से छात्रों को फाइलेरिया बीमारी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह गंभीर बीमारी है जो लाइलाज है। मच्छर के काटने से फाइलेरिया के लार्वा मनुष्य के शरीर में प्रवेश करते हैं और उसे संक्रमित कर देता है। इसका लक्षण बाद में दिखाई देता है। इसलिए तुरंत यह बीमारी का पता नहीं चलता है। इसलिए इसके रोकथाम के लिए दवा का सेवन जरूरी है। छात्रों को जल्द ही बूथ लगाकर दवा खिलाई जायेगी।
मलेरिया इंस्पेक्टर दीप्ति शर्मा ने कहा कि आप सभी लोगों को अपने घर जाकर परिवार को भी जागरूक करना है। उन्हें भी दवा खाने के लिए प्रेरित करना है। प्राचार्य प्रदीप कुमार ने कहा कि यह एक गंभीर बीमारी है। इसलिए इसके प्रति जागरूकता और दवा का सेवन छात्रों के लिए आवश्यक है। मलेरिया इंस्पेक्टर सौम्या पांडेय ने छात्रों को फाइलेरिया रोकथाम ले लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र यादव ने किया एवम धन्यवाद ज्ञापन डॉ.श्यामलाल यादव ने किया। इस अवसर पर प्रो.दयानिधि सिंह यादव, प्रो.दयाशंकर सिंह यादव, डॉ.अजय कुमार यादव, डॉ.सीता मिश्रा, डॉ.यज्ञनाथ पांडेय डॉ.अनिल तिवारी एवम कर्मचारी धर्मेंद्र यादव, शुभम सिंह उपस्थित रहे।