प्रयागराज में जनरल स्टोर में लगी आग:शार्ट शर्किट से आग लगने की आशंका

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज के पानदरीबा, शाहगंज में रविवार दोपहर में शार्ट सर्किट से किराना की एक दुकान में भीषण आग लग गई। सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड कर्मी पहुंचे। दमकल कर्मियों ने 30 मिनट में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का सामान जल चुका था। आग की जानकारी होते ही ऊपर की मंजिल में रहने वाले लोग तत्काल बाहर आ गए। इससे बड़ी घटना होने से बच गई। जिस तरह से आग की लपटे उठ रही थीं उससे आसपास के लोग घबराकर घर से बाहर निकल आए।

30 मिनट में पाया जा सका आग पर काबू

पानदरीबा निवासी अनिकेत गुप्ता ऊपरी मंजिल पर वह परिवार के साथ रहते हैं। वहीं ग्राउंड फ्लोर पर जनरल स्टोर की दुकान खोल रखे हैं। रविवार को दुकान बंद थी। दोपहर में शार्ट सर्किट होने से दुकान में आग लग गई। आग की लपटें जैसे ही भयावह होने लगी परिवार के सदस्य मकान खाली कर नीचे आ गए, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) डा. आरके पांडेय ने बताया कि दोपहर में आग की सूचना मिलते ही तत्काल फायर सर्विस सिविल लाइन के अग्निशमन अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा फायर टेंडर से मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने दुकान का शटर उठाया तो अंदर धुआं और लपटें थीं। इस वजह से अंदर जाना मुश्किल हो गया। पानी की बौछार के बाद स्थिति सामान्य हुई। करीब 30 मिनट में पूरी तरह से आग बुझा दिया गया। CFO डा. आरके पांडेय ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया ऐसी आशंका है कि शार्ट शर्किट से आग लगी होगी।