आज खत्‍म हो रही एफएटीएफ की बैठक, फैसले में पाकिस्तान होगा ‘ब्लैक लिस्ट’

# ## International

(www.arya-tv.com) ग्लोबल वाचडाग एफएटीएफ (Financial Action Task Force, FATF) की अक्टूबर में होने वाली तीन दिवसीय बैठक गुरुवार को समाप्त होगी। सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि आतंकवाद को बढ़ावा देने के मामले में क्या पाकिस्तान को ‘ब्लैक लिस्ट’ किया जाएगा या पहले की तरह ‘ग्रे लिस्ट’ में ही बना रहेगा।

पेरिस स्थित वित्तीय कार्रवाई कार्य बल एफएटीएफ का अगला सत्र अप्रैल 2022 में होने वाला है।माना जा रहा है कि तब तक पाकिस्तान उसकी ‘ग्रे लिस्‍ट’ में बना रह सकता है।

FATF एलान कर सकता है कि पाकिस्तान ने अभी भी उसके मानदंडों को पूरा नहीं किया है। मालूम हो कि एफएटीएफ ने जून में पाकिस्तान को ब्‍लैक मनी पर रोक नहीं लगाने और टेरर फंडिंग पर ‘ग्रे लिस्‍ट’ में रखा था।

यही नहीं एफएटीएफ ने पाकिस्‍तान को संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकी सरगनाओं पर मुकदमा चलाने के भी निर्देश दिए थे। यही नहीं एफएटीएफ की ओर से पाकिस्तान को एक कार्य योजना दी गई थी जिसे पूरा करने को कहा गया था।