MG एस्टर SUV की धूम:20 मिनट में ही बुकिंग हुईं 5000 कारें

# ## Technology

(www.arya-tv.com)MG एस्टर को मात्र 20 मिनट में ही 5,000 बुकिंग मिल चुकी हैं। इसके साथ ही MG एस्टर कार का स्टॉक खत्म हो चुका है। कंपनी ने 25 हजार रुपए के टोकन अमाउंट के साथ ही बुकिंग ओपन की थी। MG मोटर ने सुबह ही 5000 यूनिट को सेल के लिए रखा था। जिसे कंपनी ने साल के अंत तक बेचने का प्लान बनाया था। लेकिन इसकी बुकिंग शुरू होते ही मात्र 20 मिनट में कार का पूरा स्टॉक ही बुक हो गया। एस्टर SUV के पहले बैच की डिलीवरी नवंबर से शुरू हो जाएगी।

MG मोटर ने 10 दिन पहले ही 9.78 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में एस्टर SUV को लॉन्च किया था।

360-डिग्री कैमरा व्यू मिलेगा
कार के कैबिन में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.1-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 7-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम इंसर्ट के साथ एक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा व्यू मिलता है।कार ड्राइवर असिस्टैंट सिस्टम (ADAS) जिसमें कैमरा और रडार सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मदद से ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग फीचर मिलता है।

सेफ्टी के लिए SUV में 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और 4-डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रसर मोनिटर, साथ ही नॉर्मल, अर्बन, डायनामिक जैसे ड्राइविंग मोड मिलते हैं।

एस्टर SUV में दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे
एस्टर SUV को दो इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। पहला 1.4-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 5600 Rpm पर 138 Bhp और 3600 Rpm पर 220 Nm जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। दूसरा 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल है जो मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ-साथ आठ-स्टैप CVT गियरबॉक्स के साथ आया है। यह 6000 Rpm पर 108 Bhp और 4400 Rpm पर 144 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Leave a Reply