वाराणसी में ट्रेन से कटकर किसान की मौत:सजोई गांव के पास हुआ हादसा; ट्रैक पार करते समय हॉर्न भी नहीं सुना

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी में मंगलवार को जनसा थाना क्षेत्र के सजोई गांव के सामने रेलवे ट्रैक पार करते समय एक किसान ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन के इंजन की टक्कर के बाद वह पटरी पर जा गिरा और पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई।

किसान का शव कई टुकड़ों में बंट गया। ट्रेन के लोको पायलट ने कंट्रोल को हादसे की जानकारी दी और गार्ड ने मेमो भेजा। सूचना पर पुलिस ने रेलवे ट्रैक से क्षत-विक्षत शव को हटवाया और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

थाना क्षेत्र के कपरफोरवा गांव निवासी वृद्ध किसान हरीराम पटेल (60) भोर में टहलते हुए सजोई गांव के सामने रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। रेलवे ट्रैक के उस पार जाते समय उन्होंने दोनों ओर नहीं देखा, इसी दौरान एक डाउन लाइन में ट्रेन आ रही थी। हरीराम पटेल ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसकी सूचना जब ग्रामीणों को हुई तो पुलिस बुलाई गई, सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने मृतक की उनकी पहचान की। हरीराम खेती करके परिवार का भरण पोषण करते थे और वह तीन पुत्रों के पिता भी हैं। मृतक की पत्नी की कुछ वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों की तहरीर के आधार पर पंचनामा भरा और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।