BHU हॉस्टल में मारपीट, मुकदमा दर्ज :हॉस्टल में घुसकर किया छात्र पर हमला

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के भगवानदास हॉस्टल में देर रात छात्रों के बीच हुई मारपीट के बाद वार्डेन ने मुकदमा दर्ज कराया है। हॉस्टल में जमकर हंगामा हुआ था। लॉ फैकल्टी के हॉस्टल भगवानदास में रहने वाले एक छात्र ओम प्रकाश के सिर में बाइक की चाभी घुसेड़ दी गई थी। दो बाइक्स तोड़ दी गईं।

वहां मौजूद अन्य छात्रों ने आरोपियों को पकड़कर कुटाई कर दी और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के हवाले कर दिया। इसके बाद उन्हें लंका थाने में सुपुर्द कर दिया गया। हॉस्टल के वार्डेन प्रदीप कुमार ने मंगलवार को FIR कराया। जिसके आज सभी गिरफ्तार आरोपियों को बेल भी मिल गई। वार्डेन ने हॉस्टल के बाहर पुलिस फोर्स के तैनाती की मांग की है।

फैकल्टी ऑफ लॉ का इंटरनल मामला

यह फैकल्टी ऑफ लॉ का इंटरनल मामला है। छात्र आपस में भिड़े थे। कुछ दिन पहले फैकल्टी स्थित LLB फाइनल ईयर की क्लास में छात्रों के दो गुटों में कहासुनी हो गई। यहां पर मौजूद छात्र ओमप्रकाश ने मध्यस्थता करने की कोशिश की। दूसरा गुट जो नॉन हॉस्टलर उसे यह नागवार गुजरा। कुल 5 की संख्या में छात्र प्लान बनाकर हॉस्टल में घुसे। उन्होंने ओम प्रकाश को गालियां दी। इसके बाद बाइक की चाभी से हमला कर दिया। उसके सिर और मुंह पर लगातार कई वार किए, जिससे ओम प्रकाश लुहलुहान होकर गिर पड़ा। इतने में हॉस्टल के दूसरे छात्रों ने देखा तो वे भी मारने के लिए दौड़े। मारपीट करने आए बाहरी छात्रों में 3 को पकड़कर खूब कुटाई की गई। उनकी दो बाइक तोड़ दी गई। इसके बाद हमला करने आए छात्र खुद ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड की गाड़ी में बैठ गए। इसके बाद उन्हें लंका थाने को सुपुर्द कर दिया गया।

घायल छात्र को ट्रॉमा सेंटर में कराया भर्ती

घटना के बाद ओम प्रकाश को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उसके सिर में दो टांके लगे।इस बवाल के बाद भगवानदास हॉस्टल के वार्डेन ने आरोपी छात्रों सुमित सिंह, साकेत, निलेश, आभास और शुभम पर FIR दर्ज कराया। वहीं, पुलिस से मांग की कि हॉस्टल के बाहर 24 घंटे पर्याप्त पुलिस फोर्स की मुस्तैदी करें। सभी आरोपियों को बेल मिल गई है।