स्टारलिंक सैटेलाइट के साथ ‘Falcon 9 Carrier Rocket’ लॉन्च में देरी

International

(www.arya-tv.com) एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने अपने फाल्कन 9 वाहक रॉकेट (Launch of Falcon 9 carrier rocket) की लॉन्चिंग स्टारलिंक सैटेलाइट (Starlink satellites) के साथ अभी फिलहाल रोक दी है। बता दें कि 60 सैटेलाइट के साथ यह लॉन्चिंग होनी थी। स्पेसएक्स द्वारा रविवार को एक ट्वीट में यह जानकारी सामने आई है। ट्वीट में कहा गया कि स्टारलिंक के फाल्कन 9 लॉन्च के समय को बढ़ाया जा है। साथ ही कंपनी ने इस देरी के वजह नहीं बताई है। आज यानी 1 मार्च 2021 को 8 बजकर 15 मिनट पर यह लॉन्चिंग दोबारा हो सकती है।

रिपोर्ट की मानें तो फाल्कन 9 रॉकेट सोमवार यानी आज 01:37 जीएमटी पर फ्लोरिडा के केप कैनावेरल (कैनेडी) वायु सेना स्टेशन से उतारा जा सकता है। मिशन का लक्ष्य 60 स्टारलिंक सैटेलाइन को ऑर्बिट (orbit)में पहुंचाना है। बता दें कि यदि यह अपने अगले लॉन्च के अवसर पर सफल होता है, तो यह स्पेसएक्स के ब्रॉडबैंड रिले उपग्रहों के बेड़े में 1,200 से अधिक का विस्तार करेगा। बता दें कि स्टारलिंक (Starlink)परियोजना दुनिया भर में ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन के लिए सस्ती पहुंच प्रदान करना चाहती है।