सपा विधायक अभय सिंह का साला गिरफ्तार:STF की पूछताछ में संदीप ने कबूला जुर्म

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) यूपी STF ने शनिवार को सपा विधायक अभय सिंह के साले संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। STF ने संदीप को लखनऊ के विभूतिखंड, कालिंदी अपार्टमेंट से शुक्रवार को पकड़ा था। संदीप से फर्जी लाइसेंस मामले में पूछताछ की जा रही थी। संदीप के खिलाफ लखनऊ, वाराणसी और अयोध्या में 9 मामले दर्ज हैं।

STF पूछताछ में संदीप ने कबूला जुर्म
पूछताछ में संदीप ने STF को बताया कि वह फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए पैसा देकर नागालैंड से अपना शस्त्र लाइसेंस बनवाया है। वह नागालैंड कभी गया तक नहीं है। उसके रायफल और पिस्टल दोनों के लाइसेंस नंदा गन हाउस लाटूस रोड लखनऊ में जमा हैं। STF ने दोनों असलहों को जब्त कर लिया है।

नागालैंड पुलिस की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई
जांच में सामने आया है कि नागालैंड से शस्त्र लाइसेंस संख्या 7099/मोन/नागालैंड फर्जी है। इसकी पुष्टि सुपरिंटेंडेन्ट ऑफ पुलिस मोन नागालैंड और एडिशनल डिप्टी कमिश्नर मोन नागालैंड की रिपोर्ट से हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस नंबर पर संदीप नाम के युवक को कोई लाइसेंस जारी नहीं हुआ।

जिससे साफ है कि संदीप ने शस्त्र लाइसेंस फर्जी तरीके से साजिश रचकर दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त किया है। इसी तरह यह भी सामने आया है कि रिवाल्वर/पिस्टल का शस्त्र लाइसेंस जिला मजिस्ट्रेट फैजाबाद से भी आपराधिक इतिहास छुपाकर बनवाया गया था।

पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर किया था हमला
STF ने पूछताछ के लिए संदीप को कई बार नोटिस दिया था। मगर वह हाजिर नहीं हो रहा था। संदीप के खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं। वहीं, पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर वाराणसी में 4 अक्टूबर 2002 को हुए हमले का भी आरोपी है। उसके खिलाफ अयोध्या और वाराणसी में गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई हो चुकी है।

कई कंपनी बनाकर कर रहा था प्रॉपर्टी डीलिंग का काम
पूछताछ के दौरान संदीप ने बताया कि वह कई कंपनी बनाकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। जिसमें लोगों पर दबाव और प्रभाव डालने के लिए गाड़ी और शस्त्र की जरूरत होती है। संदीप की लखनऊ में कानपुर रोड और भिटौली क्रासिंग पर स्काईडेक ऑटो एण्ड इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड, फैजाबाद रोड पर दिव्यांश कन्सट्रक्शन एंड डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड, लालबाग में GSS स्ट्रक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड और इंदिरा नगर में दिव्यांशी डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी चल रही है। वहीं गोमतीनगर विस्तार मलेसेमऊ और अलीगंज कपूरथला में क्रस्टम स्वीट शॉप की दुकान है।