मंत्रिमंडल विस्तार:स्क्रीनिंग के आधार पर मंत्रियों की होगी छटनी, नए चेहरों को मिलेगी जगह

# ## UP

(www.arya-tv.com) बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का का यह भी मानना है कि इस परिवर्तन के सहारे सरकार 2024 में हम बड़ा संदेश देने जा रहे हैं । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर योगी सरकार क्षेत्रीय और जातीय समीकरण को भी साधेगी। और उसी आधार पर मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जाएगा। माना यह भी जा रहा है कि 30 मई से 30 जून तक चलने वाले जनसंपर्क महाअभियान के बाद ही इस विस्तार को किया जाएगा।

खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों की हो गई छटनी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का यह कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार में कुछ मंत्रियों का पत्ता साफ हो सकता है और उनको बदला जा सकता है। दरसल कुछ मंत्रियों का परफॉर्मेंस खराब बताया जा रहा है। जबकि कुछ अच्छे विधायकों को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जा सकता है। ऐसे में अनेक मंत्रियों और अनेक विधायकों के लिए अपनी परफॉर्मेंस को सही करना चुनौतीपूर्ण बन गया है। आने वाले समय में उनको किस तरह के फायदे और नुकसान होंगे यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है।

यूपी के कुछ मंत्रियों को मिल सकती है सांसद की टिकट

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां पूरी हो चुकी है।अभी तक भाजपा गठबंधन के पास यूपी में 66 लोकसभा सांसद हैं और इन सभी मौजूदा सांसदों की स्कैनिंग भी की जा रही है। जिनके बारे में फीडबैक खराब मिल रहा है, उनका टिकट कट सकता है। और उनकी जगह योगी सरकार के कुछ मंत्रियों को भी उम्मीदवार के तौर पर उतारा जा सकता है। जनता पार्टी ने चेहरों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

निकाय चुनाव का परिणाम के आधार पर मंत्रियों का भविष्य किया जाएगा तय

नगर निकाय चुनाव में सभी सांसदों के साथ ही मंत्रियों को भी अलग-अलग जिलों का प्रभार दिया गया था। अब जब नगर निकाय चुनाव का परिणाम घोषित हो चुका है अब पार्टी भी देख रही है कि किस मंत्री ने कितना एफर्ट किया और किसको कितनी सीट मिली इसी के आधार पर ही मंत्रियों और सांसदों का पत्ता काटा जाएगा।