गंगा में नहाते तीन युवकों की डूबकर मौत:बचाने में दोनों दोस्त बहे, देर शाम तीनों के शव बरामद

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में गंगा में नहाने गए चार दोस्तों में तीन तेज धारा में डूब गए। सभी दोस्त एक ही कक्षा में पढ़ते थे और अक्सर गंगा में नहाने साथ ही जाते थे। बताया गया कि चारों दोस्त पहले बाहर नहा रहे थे, उसके बाद एक दोस्त नीरज अंदर गहरे पानी में जाकर नहाने लगे। वह तैरते हुए तेज धारा के सामने आया तो संतुलन खो बैठा और वह डूबने लगा। उसे बचाने के चक्कर में बाकी के दो दोस्त भी डूब गए। तीसरा साथी पहले प्रयास किया लेकिन खुद को डूबता देखकर बाहर की ओर आ गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, देर शाम तीनों का शव बरामद हो गया।

पानी के तेज बहाव के कारण नीरज का संतुलन बिगड़ा था

शनिवार दोपहर में चौबेपुर क्षेत्र के बर्थरा कलां गांव के समीप तीन पेड़वा घाट पर नीरज, उसके साथी, आशीष, सुरेश और सूरज चौहान घूमने गए थे। काफी देर घाट पर बैठने के बाद नीरज बर्थरा कलां घाट पर गंगा में नहाने उतर गया। दोस्तों को भी उसने नहाने के लिए बुलाया तो दो दोस्त पानी में अतर गए। इसी दौरान गंगा के किनारे नहाते हुए नीरज आगे तेज प्रवाह की ओर चला गया और डूबने लगा। उसके साथ नहा रहे उसके साथी बचाने के लिए उसके साथी, आशीष, सुरेश और सूरज चौहान भी उसे ओर दौड़ पड़े। नीरज राम को बचाने के प्रयास में सूरज और आशीष कुमार डूब गए। वहीं एक साथी सुरेश चौहान किसी तरह घाट के के बाहर निकल कर चिल्लाने लगा। उसकी आवाज पर आसपास के लोग व मल्लाह भी दौड़कर आए और उसे बाहर निकाला। उसने बताया कि उसके तीन दोस्त अंदर पानी में डूब गए हैं। आनन फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी। उनको निकालने के लिए आसपास के मल्लाह और गोताखोर बुलाए गए। छह घंटे की लंबी कवायद के बाद तीनों के शव पुलिस ने गंगा से बरामद कर लिए। सभी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

तीनों नरायनपुर कालेज में नौंवी के छात्र

डूबने वालों में तीनों किशोर दोस्त होने के साथ सहपाठी भी हैं। इसमें कसिहर नरायनपुर निवासी नीरज राम (16वर्ष) पुत्र संजय राम, विष्णु पुरा सरैया निवासी दीपक कुमार (17वर्ष) पुत्र मनराज राम, कसिहर नरायनपुर के निवासी आशीष कुमार (15वर्ष) पुत्र मंजय करीबी दोस्त थे और हर समय साथ ही रहते थे। तीनों किशोर नरायनपुर साहू इंटर कालेज में कक्षा 9वीं के छात्र थे। घटना की सूचना मिलने पर पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। मृतकों में नीरज राम दो भाईयों में बड़ा है। दूसरा नीरज कुमार उर्फ दीपक पुत्र मनराज अपने माता पिता का अकेला बेटा था। आशीष दो भाईयों में बड़ा था और वह पढ़ाई में तेज था। तीनों के शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।