आगरा में थाना दिवस पर पहुंचे डीसीपी:पुलिस को कार्रवाई करने के दिए आदेश

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा के आगरा जगनेर रोड स्थित थाना मलपुरा में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में अचानक डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार थाना पहुंच गए। डीसीपी सोनम कुमार के अचानक थाने पहुंचने से थाने में अफरा-तफरी मच गई। सभी फरियादियों की डीसीपी वेस्ट द्वारा फरियाद सुनी गई।

फरियादियों की सुनी शिकायत

शनिवार को थाना मलपुरा में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार पहुंच गए। उन्होंने सभी फरियादियों की फरियाद को सुना सर्वाधिक मामले जमीन के आए जैन में संबंधित लेखपालों के साथ-साथ उन्होंने तहसीलदार सदर को सभी मामलों से अवगत कराया। जहां एक फरियादी ने बरारा में अपनी जमीन पर सरकारी जमीन बताने का आरोप लगाया। वही गांव टपरा में रास्ते पर कब्जा करने का विवाद बताया। साथ ही साथ गांव भाई में दबंग द्वारा जमीन पर कब्जा करने की शिकायत दर्ज की गई। तीनों ही मामलों में लेखपालों को दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही साथ तहसील सदर के उप जिलाधिकारी को भी मामलों से अवगत कराया।

डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार को ग्रामीण द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। वहीं न ही कोई कार्रवाई कर रही है। जिस पर उन्होंने थाना पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिए।