दृढ़ संकल्प के दम पर सब कुछ हासिल किया जा सकता है: दीपक गुरू

Lucknow UP
  • मध्य प्रदेश के अद्भुत ज्ञानी साधक दीपक गुरु का परिचय : ज्ञान की बातें

(www.arya-tv.com)मध्य प्रदेश के गांव में जन्मे दीपक गुरु जो की सत्य सनातन की खोज में चित्रकूट के घने जंगलों में दिन-रात साधना में लगे हैं। वैसे तो दीपक गुरु बचपन से ही विलक्षण गुणों के धनी रहे हैं। पर एक बार बचपन में स्कूल की छुट्टियों के दौरान इनको साधना के बल पर कुछ विशेष अनुभूति प्राप्त हुई तो इन्हें संसार की ऊर्जा शक्तियों का विशेष अनुभव प्राप्त हुआ। इसके बाद से इन्होंने साधना का रास्ता अपनाया।

दीपक गुरु दो विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद नौकरी के लिए निकले पर इनका मन नौकरी में नहीं लगा और धर्म की राह पर निकल पड़े दीपक गुरु की सोच है की जीवन में कुछ ऐसा करके ही जाए की दुनिया याद करें उन्होंने सब कुछ छोड़कर चित्रकूट के जंगलों को चुना और साधना को ही अपने जीवन का लक्ष्य बनाया इसी का परिणाम हुआ कि आज वह पर शक्तियों के प्रभाव को पूरी तरह से समझ गए हैं और पूरी दुनिया को अपने यूट्यूब चैनल अलौकिक माइंड पावर ( Alokik mind power) के जरिए शक्तियों की सच्चाई से रूबरू करा रहे हैं वह माता रानी के भक्त हैं और उन्हीं की साधना में लगे हुए हैं जिसका परिणाम यह है कि वह संसार के संचालित करने वाली शक्तियों के विषय में बहुत सी खोज करने में सफल रहे हैं जिसका नाम ऊर्जा दिया गया है उनकी अनुभूति के अनुसार भगवान ऊर्जा रूप में ही विद्यमान है और ऊर्जा के जरिए अपने भक्तों पर कृपा करते हैं दीपक गुरु की सोच अन्य गुरुओं की तरह बिल्कुल नहीं है वह समाज में ईश्वर के प्रति सोच रखने वाले लोगों में सच्चाई की बातें बताना चाहते हैं।

दीपक गुरुजी साधना को लेकर बताते हैं कि अगर व्यक्ति अपने जीवन में अपने मन में किसी भी चीज को लेकर के दृढ़ संकल्प ले लेता है तो वह उसे चीज को जल्द से जल्द हासिल कर सकता है उसके दृढ़ संकल्प की शक्ति में सभी चीज छुपी होती प्रकृति भी उसके उसे संकल्प को देख करके उसके जीवन में उसे वस्तु की प्राप्ति कर देती है इसलिए चाहे सामान्य व्यक्ति चाहे सााधक हो वह अपने मन की पावर को अगर समझ जाता है तो जीवन में सब चीज हासिल कर सकता है।

पूजा के विषय में दीपक गुरु जी बताते हैं कि हमें अपने इष्ट देवता की ही पूजा करनी चाहिए तो अगर इष्ट देवता का पता ना हो तो गुरु जी के चैनल अलौकिक माइंड पावर पर जाकर आप देख सकते हैं वहां पर इष्ट देव के बारे में पूरी बातों को विस्तार से बताया गया है इष्ट की पूजा करने से वह प्रसन्न होकर अपनी ऊर्जा शक्ति के जरिए बहुत सी चीजों को हमारे जीवन में प्रदान कर सकता है हम जो चाहेंगे वह पूरा जरूर होगा इष्ट देव का हमारे जीवन में बहुत महत्व है।

अगर जीवन में ईश्वर की प्राप्ति करनी है तो प्रत्येक व्यक्ति को काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार को त्यागना होगा इन चीजों को त्याग करके ही हम ईश्वर की प्राप्ति कर सकते हैं अगर व्यक्ति के मन में संसार के प्रति लालच का भाव बना हुआ है और वह ईश्वर की भक्ति भी कर रहा है तो उसको ईश्वर की प्राप्ति नहीं होगी भगवान की भक्ति तभी प्राप्त होगी जब हम जीवन में इन सब चीजों का त्याग कर देंगे नहीं तो भक्ति का कोई भी फायदा नहीं मिलेगा

  • दीपक गुरू जी के कुछ वीडियो जो जीवन की सच्चाई बताते हैं
YouTube player