पीएम मोदी के भोपाल आने से पहले ही उमा भारती ने कर दी बड़ी मांग, बीजेपी की बढ़ी चिंता

National

(www.arya-tv.com) मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती पिछले कई दिनों से अपनी ही पार्टी पर हमलावर हैं। महिला आरक्षण बिल में पिछड़े वर्ग के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण को लेकर वह मुखर होती जा रही है। सबसे पहले उन्होंने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग की। उसके बाद उन्होंने भोपाल में पिछड़े वर्ग की एक बैठक आयोजित की।

अब पीएम मोदी खुद भोपाल आ रहे हैं, तो ऐसे में उमा भारती क्या कदम उठाएंगी, इस पर सबकी नजर रहेगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि ‘प्रधानमंत्री जी का भोपाल की धरती पर स्वागत। वह गरीबों एवं पिछड़ों के मसीहा हैं, मुझे यकीन है कि वह महिला आरक्षण में ओबीसी आरक्षण पर सकारात्मक संकेत देकर जाएंगे।’

उन्होंने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और मध्य प्रदेश बीजेपी को टैग किया है। उमा भारती महिला आरक्षण पर अब खुल कर बोल रही हैं। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘राज्यसभा में भी महिला आरक्षण बिल पूर्ण बहुमत से पारित हो गया। अब पिछड़े वर्गों को स्थान देने के लिए एक और संशोधन का मार्ग निकालना है, इसलिए भोपाल शहर के एवं उसके आसपास के पिछड़े वर्ग के प्रमुख नेताओं के साथ विचार विमर्श हुआ।’